Chanakya Niti: बड़ी परेशानी की ओर इशारा करते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें अनदेखी

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में उन्होंने कुछ चीजें ऐसी बातें बताई हैं, जो कि निकट भविष्य में आने वाली परेशानियों के बारे में व्यक्ति को संकेत देते हैं.

By Shashank Baranwal | February 4, 2025 8:51 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ कुशल रणनीतिकार और नीतिज्ञ थे. उनकी रणनीतिक कुशलता का अनुमान इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने एक नंद वंश का समूल नाश करते हुए चंद्रगुप्त मौर्य की मदद से मौर्य वंश की स्थापना करवाते हैं. चाणक्य ने अपनी नीतियों को नीतिशास्त्र नामक एक ग्रंथ में संग्रहीत की थी, जिसे आज चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है. जो व्यक्ति चाणक्य नीति को अच्छे से पढ़कर समझ लेता है, वह जिंदगी की हर मुश्किलों से निपटने में सक्षम हो जाता है. उन्होंने चाहे स्त्री हो या पुरुष सभी के बारे में नीतियां बनाई है. चाणक्य नीति में उन्होंने कुछ चीजें ऐसी बातें बताई हैं, जो कि निकट भविष्य में आने वाली परेशानियों के बारे में व्यक्ति को संकेत देते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं ये कौन सी बाते हैं.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: महिलाएं नहीं बताती अपने पतियों को ये बातें, जिंदगी भर बना रहता है राज

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: परिवार को तबाही के रास्ते पर ले जाती हैं आपकी ये गलतियां, समय रहते इन आदतों में जरूर कर लें सुधार

तुलसी का पौधा सूखना

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जब घर में कोई अनहोनी होने वाली होती है, तो उससे पहले तुलसी का पौधा सूख जाता है. यह घर में नकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने का संकेत देते हैं. इसके अलावा, यह घर में आर्थिक संकट की स्थिति की तरफ भी इशारा करता है. ऐसे में व्यक्ति को तुलसी के पौधे का खास ख्याल रखना चाहिए. तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के लिए समय-समय पर पानी देना जरूरी होता है.

घर में लड़ाई होना

जहां चार बर्तन होते हैं, वहां खटपट लगी रहती है. इसी तरह जिस घर में कई सदस्य एक साथ रहते हैं, तो कुछ समस्याएं होना लाजमी होता है. लेकिन जब घर में क्लेश बढ़ जाए, तो अनदेखा करना बहुत खतरनाक हो सकता है. घर में वाद-विवाद बढ़ जाने से आपसी प्रेम दिन ब दिन कम होता जाता है. ऐसे में चाणक्य नीति में बताया गया है कि घर के सदस्यों में आपसी मनमुटाव बड़ी समस्या की ओर इशारा करता है. यह निकट भविष्य में आने वाली किसी बड़ी अनहोनी की ओर इशारा करता है.

कांच का टूटना

चाणक्य नीति में बताया गया है कि घर में अचानक कांच का टूटना, बार-बार कांच टूट जा रहा है, तो यह शुभ संकेत नहीं होता है. यह निकट भविष्य में होने वाली किसी अनहोनी घटना की ओर इशारा करती है. आचार्य चाणक्य बताते हैं कि कांच का टूटना घर में आने वाली किसी बड़ी परेशानी की आहट होती है.

जिस घर में नहीं होती पूजा

चाणक्य नीति के अनुसार, जिस घर में देवी-देवताओं की पूजा नहीं होती है. उस घर में बहुत जल्द कंगाली छा जाती है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया गया है कि घर के बड़े-बुजुर्गों का सम्मान न करने से भविष्य में कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: रात में भूलकर भी न करें यह एक काम, जिंदगी हो जाएगी बर्बाद, घर में छा जाएगी कंगाली

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version