Chanakya Niti: ये तीन चीजें बन सकती हैं आपके मौत का कारण, दूर रहने में ही है भलाई

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिनसे आपको हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए. चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Saurabh Poddar | September 29, 2024 1:43 PM

Chanakya Niti for Life: आचार्य चाणक्य को बीसवीं सदी के सबसे ग्यानी और विद्वान व्यक्तियों की श्रेणी में रखा जाता है. कहा जाता है अगर आपको एक सफल और समृद्ध जीवन चाहिए तो ऐसे में आपको आचार्य चाणक्य द्वारा बताये गए मार्ग पर चलना चाहिए, वहीं, जब आप इनकी बातों को नजरअंदाज करते हैं तो ऐसे में आपको कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. अपने जीवनकाल के दौरान आचार्य चाणक्य ने कई तरह की नीतियों की भी रचना की थी. इन नीतियों में ही इन्होने एक इंसान का क्या करना चाहिए और क्या नहीं इन बातों का जिक्र किया था. आज इस आर्टिकल में हम आपको चाणक्य नीति में बताई गयी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे एक इंसान को हमेशा दूरी बनाकर ही रखनी चाहिए. अगर वह इनसे दूरी बनाकर नहीं रखता है तो ऐसे में कई बार ये चीजें उसकी मौत का भी कारण बन सकते हैं.

सांप से रखें दूरी

चाणक्य नीति के अनुसार एक व्यक्ति हो हमेशा सांप से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि सांप छोटा है या फिर बड़ा. कई बार हमें लगता है कि सांप छोटा है और वह हमें हानि नहीं पंहुचा सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं है. सांप छोटा हो या फिर बड़ा उसमें मौजूद जहर हमारी जान लेने के लिए काफी होता है. अगर आप खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कभी भी इसके नजदीक नहीं जाना चाहिए.

Also Read: Chanakya Niti: बहादुर से बहादुर व्यक्ति को कमजोर बना देती हैं ये तीन चीजें, हार मानने पर हो जाते हैं मजबूर

Also Read: Chanakya Niti: करोड़ों की आमदनी के बावजूद इन लोगों के पास नहीं टिकता पैसा, हो जाते हैं गरीब

गहरे पानी में जाने से बचें

आचार्य चाणक्य के अनुसार एक व्यक्ति को हमेशा गहरे पानी में जाने से बचना चाहिए. अगर आप गहरे पानी में जाते हैं तो यह आपकी मौत का भी कारण बन सकता है. अगर आप समुद्र, नदी या फिर गहरे तालाब में जा रहे हैं तो आपको पूरी तरह से सचेत रहने की जरुरत है. वहीं, पानी अगर ज्यादा गहरा हो तो आपको कभी भी उसमें घुसना नहीं चाहिए.

आग से दूरी जरूरी

चाणक्य नीति के अनुसार एक व्यक्ति को आग से जितनी हो सके दूरी बनाकर रखनी चाहिए. आप इससे जितना दूर रहेंगे आपके लिए उतना बेहतर है. अगर आप आग के ज्यादा करीब जाते हैं तो यह आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है. कई बार आग के ज्यादा करीब जाने से आपको जलकर मौत भी हो सकती है.

Also Read: Chanakya Niti: जीवनसाथी की कर रहे हैं तलाश? शादी से पहले इन बातों का रखें ख्याल

Next Article

Exit mobile version