23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: बहादुर से बहादुर व्यक्ति को कमजोर बना देती हैं ये तीन चीजें, हार मानने पर हो जाते हैं मजबूर

Chanakya Niti: आज हम आपको तीन ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहादुर से बहादुर व्यक्ति को भी परिस्तिथि के सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर देते हैं.

Chanakya Niti for Life: आचार्य चाणक्य के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न जानता हो. इन्हें बीसवीं सदी के सबसे ज्ञानी और विद्वान व्यक्तियों की श्रेणी में रखा जाता है. आचार्य चाणक्य ने अपने जीवनकाल के दौरान कई नीतियों की रचना की जिसमें उन्होंने कई तरह की बातों का जिक्र किया. आचार्य चाणक्य ने अपनी इन्हीं नीतियों में तीन ऐसी घटनाओं के बारे में भी बताया जो बहादुर से बहादुर व्यक्ति को भी कमजोर या बर्बाद करने की काबिलियत रखते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको चाणक्य नीति में बताये गए इन्हीं घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

जमा किये हुए पैसे लुटना

हम सभी अपने जीवन को सुखमय या फिर आसान बनाने के लिए पैसे इकठ्ठा करते हैं. हमें लगता है कि इन पैसों का इस्तेमाल हम बाद में करेंगे या फिर जरुरत पड़ने पर करेंगे. कई बार ऐसा होता है कि हमारे जमा किये गए पैसे लुट जाते हैं. जब ऐसा होता है तो इसका अनुभव भी काफी दुखदायक होता है. जब जमा किये गए पैसे लुट जाते हैं तो ऐसे में उसका पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है. केवल यहीं नहीं, वह बर्बादी के कगार पर आ जाता है.

Also Read: Chanakya Niti: खराब से खराब किस्मत को बदल सकती हैं आपकी ये आदतें, पैसों की कभी नहीं होती कमी

Also Read: Chanakya Niti: दुनिया पर करंगे राज, आज ही इन आदतों से बना लें दूरी

पति-पत्नी से दूरी

चणक्या नीति के अनुसार किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके पति-पत्नी का महत्व काफी ज्यादा होता है और ऐसे में अगर किसी का भी अपने पति या फिर पत्नी से रिश्ता छूट जाता है तो यह एक बेहद ही दर्दनाक अनुभव होता है. जब किसी का भी जीवनसाथी उसे छोड़कर चला जाता है तो ऐसे में उसे अपना बुढ़ापा बिलकुल ही अकेलेपन में बिताना पड़ता है.

दूसरों के घर पर ठहरने से

कई बार हमारे जीवन में ऐसी मजबूरी आ जाती है कि हमें किसी अन्य व्यक्ति के घर पर जाकर ठहरना या फिर रुकना पड़ता है. ऐसा होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण हो जाता है. अगर किसी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना होती है तो वह ना चाहते हुए भी हार मानने पर मजबूर हो जाता है. चाणक्य नीति के अनुसार जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के घर पर जाकर रुकता है तो ऐसे में वह पूरी तरह से किसी और पर ही निर्भर हो जाता है.

Also Read: Chanakya Niti: करोड़ों की आमदनी के बावजूद इन लोगों के पास नहीं टिकता पैसा, हो जाते हैं गरीब

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें