25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: भूलकर भी न करें इन पर भरोसा

Chanakya Niti: चाणक्य नीति हमें सतर्कता की सीख देती है, जानें क्यों चाणक्य ने इन 5 चीजों पर कभी भी विश्वास न करने की सलाह दी है और इसका क्या महत्व है.

Chanakya Niti:  आचार्य चाणक्य को उनकी कुशाग्र बुद्धि, कूटनीति और राजनीति के गहरे ज्ञान के लिए जाना जाता है. उनकी चाणक्य नीति आज भी जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन करती है. उन्होंने अपने ग्रंथ में बताया है कि किन लोगों और चीजों पर कभी भी आँख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए (things you should never trust).

1. नदी पर भरोसा नहीं करना चाहिए

River Boating
Chanakya niti: भूलकर भी न करें इन पर भरोसा

चाणक्य कहते हैं कि नदी के स्वभाव को समझना कठिन होता है. शांत दिखने वाली नदी कब उफान पर आ जाए, इसका अनुमान लगाना मुश्किल होता है. पानी का बहाव कभी भी बदल सकता है और यह घातक साबित हो सकता है. इसलिए नदी के किनारे या उसके स्वभाव पर आँख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए.

2. शस्त्रधारी शत्रु से सावधान रहें

शत्रु अगर हथियार के साथ हो, तो उस पर किसी भी स्थिति में भरोसा नहीं करना चाहिए. चाहे वह मित्रता का दिखावा कर रहा हो या शांति की बात कर रहा हो, लेकिन अगर उसके पास शस्त्र है, तो वह कभी भी हमला कर सकता है. इसलिए सजग और सतर्क रहना ही बुद्धिमानी है.

3. नुकीले नाखून और सींग वाले पशु से सतर्क रहें

Royal Bengal Tiger 1
Chanakya niti: भूलकर भी न करें इन पर भरोसा

जानवरों की प्रवृत्ति अनिश्चित होती है, खासकर उन पशुओं की, जिनके पास नुकीले नाखून या सींग होते हैं. ये कभी भी गुस्से में आकर हमला कर सकते हैं और जानलेवा साबित हो सकते हैं. ऐसे पशुओं के साथ सतर्कता बरतना और दूरी बनाए रखना ही सही रहता है.

4. स्त्री पर अंधविश्वास न करें

आचार्य चाणक्य ने कहा है कि स्त्रियों का मन परिवर्तनशील होता है. वे भावनाओं के प्रभाव में आकर निर्णय लेती हैं, जो कई बार विपरीत परिस्थितियों को जन्म दे सकता है. इसलिए किसी भी स्त्री पर पूरी तरह निर्भर होना या आँख मूंदकर विश्वास करना सही नहीं माना गया है.

5. राजघराने के लोगों से दूरी बनाए रखें

राजघराने के लोग हमेशा अपने स्वार्थ के अनुसार कार्य करते हैं. उनका उद्देश्य सत्ता और शक्ति को बनाए रखना होता है. ऐसे में वे किसी भी व्यक्ति को अपनी योजना के तहत इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए राजघराने के लोगों से अधिक घनिष्ठता नहीं रखनी चाहिए और उन पर पूरी तरह भरोसा करने से बचना चाहिए.

चाणक्य नीति हमें जीवन में सतर्क रहने की सीख देती है. बिना सोचे-समझे किसी पर भी विश्वास करना कई बार हानिकारक साबित हो सकता है. चाहे वह नदी हो, शस्त्रधारी शत्रु, नुकीले नाखून या सींग वाले पशु, स्त्री या फिर राजघराने के लोग—इन सभी के प्रति सतर्क रहना ही बुद्धिमानी है.

Also Read: Jaya Kishori Quotes: ये होती है दुनिया की सबसे कीमती चीज जो हर इंसान के पास होती है..

Also Read: Jaya Kishori Quotes: अच्छे व्यक्ति का साथ नहीं, बल्कि मूर्ख व्यक्ति के साथ होता है बुरा

Also Read: Sadhguru Quotes: जीवन को सार्थक और सफल बनाने के लिए फॉलो करें सद्गुरु के टिप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें