Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कब लगेगा? जानें सूतक काल में क्या करें
साल 2023 का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगने जा रहा है. ग्रहण लगने का समय शनिवार की रात की देर रात 1 बजकर 6 मिनट से लेकर 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. सूतक काल भी लग रहा हौ तो ऐसे में क्या करें आइये जानते हैं.
Chandra Grahan 2023 Date Time: साल 2023 का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगने जा रहा है. इस बार यह ग्रहण बेहद खास होगा. दुर्गा पूजा के बाद पूर्णिमा के दिन ग्रहण लगेगा.
ग्रहण लगने का समय शनिवार की रात की देर रात 1 बजकर 6 मिनट से लेकर 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. यानी यह ग्रहण 1 घंटा 18 मिनट का रहेगा.
वहीं, साल 2023 में लगने वाला चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर तीन बजकर 15 मिनट से शरु हो जाएगा. वहीं रात 2:22 मिनट पर सूतक काल समाप्त हो जाएगा. इस ग्रहण को भारत में देखा जा सकता है.
बता दें कि यह चंद्रग्रहण भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, संपूर्ण एशिया, यूरोप, अप्रीका, दक्षिणी-पूर्वी अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, कैनेडा, ब्राजील , एटलांटिक महासागर में यह ग्रहण दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण लगने के बाद कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है. खासकर गर्भवती महिला को खाना नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इससे गर्भस्थ शिशु और मां दोनों के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ा है.
सूतक काल के दौरान पूजा-पाठ नहीं करनी चाहिए और न ही भगवान को स्पर्श करना चाहिए.
Also Read: Navratri Fast Drinks: नवरात्रि पर उपवास कर रही हैं तो इन ड्रिंक्स का करें सेवन, शरीर की कमजोरी होगी दूर