Chandra Grahan 2023 Date, Time in India: इसी माह लगने वाला है साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानें सूतक काल का समय

Chandra Grahan 2023 Date, Time in India: साल का यह आखिरी चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा.इस तरह से अक्तूबर का महीन त्योहारों और ग्रहण के नजरिए से बहुत ही खास है.हिंदी पंचांग के अनुसार आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि तिथि पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा.

By Shaurya Punj | October 20, 2023 6:45 AM
an image

Chandra Grahan 2023 Date, Time in India, Lunar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहण के बाद अब साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है.यह ग्रहण दशहरे के बाद 28 अक्टूबर को पूर्णिमा के दिन लगेगा. साल का यह आखिरी चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा.इस तरह से अक्तूबर का महीन त्योहारों और ग्रहण के नजरिए से बहुत ही खास है.हिंदी पंचांग के अनुसार आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि तिथि पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा.

चंद्र ग्रहण लगने का समय (Time of Chandra Grahan 2023)

साल 2023 में ग्रहण लगने का समय रात में 1: 06 मिनट से लेकर रात 2:22 मिनट तक लगेगा.

चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट रहेगी.

साल 2023 में आखिरी चंद्र ग्रहण आश्विन मास की शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा.

चंद्र ग्रहण सूतक काल का समय (Chandra Grahan Sutak Kaal)

साल 2023 में लगने वाला चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 3:15 मिनट से शरु हो जाएगा

वहीं रात 2:22 मिनट पर सूतक काल समाप्त हो जाएगा.

इस तरह से मानें तो ग्रहण दोनों ही दिन यानि 28 और 29 अक्टूबर को लगेगा. इस ग्रहण को भारत में देखा जा सकता है. साल 2023 में यह दूसरा और आखिरी चन्द्र ग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण एक आंशिक ग्रहण है.

जानें कहां कहां दिखेगे चंद्रग्रहण

28 अक्टूबर को लगने वाला खंडाग्रास चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा. इसके अलावा यह ग्रहण अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर, पश्चिमी और दक्षिणी प्रशांत महासागर , अफ्रीका, यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अमेरिका के पूर्वी उत्तरी भाग में भी दिखेगा. यह सूर्य ग्रहण अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि में लगेगा.

दो तरह के होते हैं चन्द्रग्रहण

सूर्यग्रहण एवं चन्द्रग्रहण भी मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं- खग्रास और खण्डग्रास. जब ग्रहण पूर्णरूपेण दृश्यमान होता है तो उसे “खग्रास” एवं जब ग्रहण कुछ मात्रा में दृश्यमान होता है तब उसे “खण्डग्रास” कहा जाता है.

चंद्र ग्रहण के समय करें इन मंत्रों का जाप

चंद्र ग्रहण दिखे या न दिखे लेकिन इसके कारण तमाम राशियों पर प्रभाव पड़ता है. मान्यता है कि यदि चंद्र ग्रहण वाले दिन चंद्रमा के मंत्र ‘ॐ सों सोमाय नमः’ अथवा भगवान शिव के मंत्र ‘ॐ नम: शिवाय’ का जप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए. इससे अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं.

चंद्र ग्रहण में न करें ये काम

  • चंद्र ग्रहण के दौरान खाने से परहेज करना चाहिए.

  • ग्रहण के कारण रखा हुआ भोजन विष के समान हो जाता है, जिसे यदि आप ग्रहण करते हैं तो आपको कई स्वास्थ्य दिक्कतें हो सकती हैं.

  • जो महिलाएं गर्भवती हैं, उन्हें ग्रहण के दौरान भूलकर भी घर के बाहर नहीं निकलना चाहिए. क्योंकि ग्रहण का पेट में जन्म ले रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है.

  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए.

  • चंद्र ग्रहण के दौरान मंदिर के कपाट बंद रखें. पूजा-पाठ की चीजों को स्पर्श न करें.

पवित्र जल से स्नान करें

चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद गर्भवती महिला को पवित्र जल से स्नान कर लेना चाहिए. कहते हैं इससे गर्भस्थ शिशु और मां दोनों पर ग्रहण का दोष खत्म हो जाता है.

चंद्र ग्रहण समाप्त होने पर करें ये काम

चंद्र ग्रहण के दौरान निकलने वाली किरणों का इंसानों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में, ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान अवश्य करना चाहिए. यदि संभव को तो नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगा जल भी मिला कर स्नान करें.

ग्रहण की समाप्ति के बाद पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें. साथ ही घर के पूजा स्थल के पास और उसके अंदर गंगा जल का छिड़काव अवश्य करें. इससे नकारात्मकता दूर होता है और घर शुद्ध हो जाता है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचने के लिए गाय को रोटी खिलाएं.

ग्रहण समाप्त होने के बाद कुछ दान अवश्य करें.

TimeandDate.com के अनुसार भारत में भी दिखेगा चंद्र ग्रहण

TimeandDate.com के अनुसार चंद्र ग्रहण के कम से कम कुछ हिस्से दक्षिण/पूर्वी यूरोप, एशिया के अधिकांश हिस्से, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर और अंटार्कटिका में दिखाई देंगे. TimeandDate.com के अनुसार भारत के कुछ हिस्सों में भी चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.

ग्रहण के दौरान इन चीजों को खाने में होती है पाबंदी

वैसे ते ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने के लिए मनाही रहती है, पर इस दौरान मांसाहारी खाना खाने से पूरी तरह से परहेज करना चाहिए. यह भी माना जाता है कि ग्रहण के दौरान शराब, खमीर और हाई प्रोटीन खाना नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसे पचाने में अधिक वक्त लगता है.

Exit mobile version