16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan 2020 Today Live Streaming Online in India: जानिए कैसे और कहां देखें आज का चंद्रग्रहण

Lunar Eclipse, Chandra Grahan 2020 Today Live Streaming Online in India, Date and Time, Timings: वर्ष 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण आज रात 11:15 बजे शुरू होने वाला है. जो 6 जून के सुबह 2:34 बजे तक रहेगा. इस ग्रहण कुल अवधि करीब तीन घंटे 18 मिनट की होगी. बताया जा रहा है कि ग्रहण 6 जून को 12:54 बजे अपने चरम पर होगा. अत: अगर आप भी इस खगोलीय घटना को ऑनलाइन लाइव देखना चाहते हैं तो क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया, जानें..

Chandra Grahan 2020 Online Streaming Live: वर्ष 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण आज रात 11:15 बजे शुरू होने वाला है. जो 6 जून के सुबह 2:34 बजे तक रहेगा. इस ग्रहण कुल अवधि करीब तीन घंटे 18 मिनट की होगी. बताया जा रहा है कि ग्रहण 6 जून को 12:54 बजे अपने चरम पर होगा. अत: अगर आप भी इस खगोलीय घटना को ऑनलाइन लाइव देखना चाहते हैं तो क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया, जानें..

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम एंड डेट के अनुसार, स्ट्राबेरी मून ग्रहण एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण/पूर्व दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर और अंटार्कटिका के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा. वहीं, इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इस बार चंद्रमा का लगभग 57 प्रतिशत हिस्सा पृथ्वी के पेनम्ब्रा में चला जाएगा, जिसकी वजह से यह मटमैला हो जाएगा और लोगों को देखना मुश्किल हो जाएगा. इधर, स्काई और टेलीस्कोप की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चंद्रमा के मटमैला होने के कारण यह हमें ठीक से नहीं दिखेगा. जब तक यह कम से कम आधे रास्ते तक नहीं खिसक जाता इसे देख पाना मुश्किल होगा.

Penumbral lunar eclipse 2020: कैसे देखें ऑनलाइन?

यदि आप यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण/पूर्व दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर और अंटार्कटिका में या उसके आसपास रह रहे हैं तो यहां पर आप ग्रहण नहीं देख पाएंगे. इसके लिए आपको विभिन्न चैनलों या ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम के माध्यम से इस खगोलीय घटना को देखना होगा.

आपको बता दें कि ग्रहण के दौरान, सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा पूरी तरह से ठीक एक दूसरे के पीछे पंक्तिबद्ध हो जाते हैं, जिससे सूर्य का प्रकाश चंद्रमा पर सीधे गिर नहीं पाता. इसे ही चंद्र गहण कहा जाता है.

चंद्र ग्रहण के तीन प्रकार

चंद्र ग्रहण के कुल तीन प्रकार है- पूर्ण, आंशिक और उपछाया. पूर्ण ग्रहण के दौरान, चंद्रमा पर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश को पूर्ण रूप से पृथ्वी ब्लॉक कर देता है, जिससे चंद्रमा अंधेरे से गायब हो जाता है. वहीं, आंशिक ग्रहण के दौरान, सूर्य की रोशनी का आंशिक हिस्सा चंद्रमा तक पहुंच पाता है बाकी पृथ्वी द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है. जिससे हल्का दृश्य दिखाई देते हैं. जबकी पेनुमब्रल चंद्रग्रहण के दौरान, चंद्रमा पृथ्वी के पेनम्ब्रा में यात्रा करता है जिसके कारण यह थोड़ा मटमैला दिखता है.

लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए…

लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए टाईमएंडडेट की आधिकारिक वेबसाइट, विभिन्न YouTube चैनल जैसे स्लोह और वर्चुअल टेलीस्कोप को भी देख सकते हैं. इन वेबसाइट और चैनलों पर ग्रहण की पूरी घटना लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी. इसके अलावा वर्चुअल टेलीस्कोप प्रोजेक्ट 2.0 भी इसे लाइव टेलीकॉस्ट करेगा. अत: आप अंग्रेजी में वर्चुअलटेलीस्कोप डॉट ईयू स्लैश वेब टीवी पर भी लाइव देख सकते है.

ग्रहणों का मौसम

अगर आप इसे ग्रहण का मौसम कहें तो गलत नहीं होगा. दरअसल, इस जून और जुलाई में कुल 3 ग्रहण लगने वाले हैं. जिसमें आज के पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण के बाद 21 जून को सूर्यग्रहण और फिर 4-5 जुलाई को एक और चंद्रग्रहण लगेगा.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें