Chandra Grahan, Lunar Eclipse 2022: दिवाली के बाद साल का आखिरी सूर्य ग्रहण खत्म होते ही साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद यानी 8 नवंबर को कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है.
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. जो कि भारत के कई हिस्सों में भी नजर आएगा. बता दें कि भारत में पूर्ण चंद्र ग्रहण शाम करीब साढ़े 5 बजे के बाद शुरू होगा जो शाम 6.19 तक रहेगा. इस ग्रहण का असर भारत में करीब डेढ़ घंटे तक देखा जा सकेगा. भारत के अलावा यह उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, उत्तरी प्रशांत महासागर और हिंद महासागर में नजर आएगा.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 15 दिनों में दो ग्रहण का असर देश पर देखने को मिलेगा. माना जा रहा कि इससे प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं या मौसम में अचानक बदलाव होगी. साथ ही चंद्र ग्रहण के प्रभाव से देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है और दो देशों के बीच सीमा विवाद हो सकता है र विकास की गति धीमी हो सकती है. जिससे व्यापारिक वर्ग में चिता बढ़ सकती है.
Also Read: Chandra Grahan, Lunar Eclipse 2022: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, भारत के इन शहरों में आएगा नजर
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक ग्रहण को एक अशुभ माना जाता है, जो हमारे जीवन पर नकारात्मक असर डाल सकता है. इसलिए ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए कई उपाय बताएं गए है. जिससे कारण ग्रहण काल में मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए. ग्रहण लगने के कुछ समय पहले खाद्य पदार्थों में कुश या तुलसी के पत्ते जरूर डाल दें और ग्रहण के खत्म होते ही इसे घर के बाहर फेंक दें. चंद्र ग्रहण के बाद सबसे पहले स्नान करें और उसके बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करें.
पूर्ण तौर से चंद्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में होता हैं और पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में होता है. तब चंद्र ग्रहण की स्थिति बनती है.