13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chandra Grahan 2022: 8 नवंबर को लगेगा चंद्र ग्रहण, 15 दिन में दो ग्रहण का देश पर पडे़गा अशुभ प्रभाव

Chandra Grahan, Lunar Eclipse 2022: दिवाली के बाद साल का आखिरी सूर्य ग्रहण खत्म होते ही साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद यानी 8 नवंबर को कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है.

Chandra Grahan, Lunar Eclipse 2022: दिवाली के बाद साल का आखिरी सूर्य ग्रहण खत्म होते ही साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद यानी 8 नवंबर को कार्तिक महीने की पूर्णिमा पर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है.

भारत में ग्रहण का पर कहां पड़ेगा असर

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. जो कि भारत के कई हिस्सों में भी नजर आएगा. बता दें कि भारत में पूर्ण चंद्र ग्रहण शाम करीब साढ़े 5 बजे के बाद शुरू होगा जो शाम 6.19 तक रहेगा. इस ग्रहण का असर भारत में करीब डेढ़ घंटे तक देखा जा सकेगा. भारत के अलावा यह उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, उत्तरी प्रशांत महासागर और हिंद महासागर में नजर आएगा.

कैसा रहेगा दो चंद्र गहण का प्रभाव

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 15 दिनों में दो ग्रहण का असर देश पर देखने को मिलेगा. माना जा रहा कि इससे प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं या मौसम में अचानक बदलाव होगी. साथ ही चंद्र ग्रहण के प्रभाव से देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है और दो देशों के बीच सीमा विवाद हो सकता है र विकास की गति धीमी हो सकती है. जिससे व्यापारिक वर्ग में चिता बढ़ सकती है.

Also Read: Chandra Grahan, Lunar Eclipse 2022: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, भारत के इन शहरों में आएगा नजर
चंद्र ग्रहण पर बरतें यह सवाधानियां

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक ग्रहण को एक अशुभ माना जाता है, जो हमारे जीवन पर नकारात्मक असर डाल सकता है. इसलिए ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए कई उपाय बताएं गए है. जिससे कारण ग्रहण काल में मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.

ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए. ग्रहण लगने के कुछ समय पहले खाद्य पदार्थों में कुश या तुलसी के पत्ते जरूर डाल दें और ग्रहण के खत्म होते ही इसे घर के बाहर फेंक दें. चंद्र ग्रहण के बाद सबसे पहले स्नान करें और उसके बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

चंद्र ग्रहण 2022 (Lunar Eclipse 2022) कैसे लगता है?

पूर्ण तौर से चंद्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में होता हैं और पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में होता है. तब चंद्र ग्रहण की स्थिति बनती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें