25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पूर्णिमा के दिन आज लग रहा चंद्रग्रहण, वास्तु शास्त्री से जानिए आपकी हर शंका का समाधान

शरद पूर्णिमा के दिन आज चंद्रग्रहण लग रहा रहा है. लोगों के मन में कई तरह की शंकाएं भी होती हैं कि ग्रहण के समय क्या करें और क्या न करें ? चंद्रग्रहण आज रात 1 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगा और रात्रि में 2 बजकर 22 मिनट तक ग्रहण रहेगा . ऐसे में वास्तु शास्त्री से जानिए आपकी हर शंका का समाधान.

( स्वामी विमलेश ,वास्तु शास्त्री )

शरद पूर्णिमा को आज खंडग्रास चन्द्रग्रहण लग रहा है. चंद्रग्रहण रात 1 बजकर 06 मिनट पर शुरू होगा और रात्रि में 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. भारतीय समय अनुसार चंद्र ग्रहण लगने के 9 घंटे सूतक काल लगता है जबकि बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और रोगी के लिए सूतक प्रारम्भ समय रात्रि 08:36 से होगा. इस दौरान आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि ग्रहण के वक्त क्या करना चाहिए क्या नहीं ? तो यहां मौजूद हैं आपकी हर शंका का समाधान.

ग्रहण संबंधी शंका-समाधान

शरद पूर्णिमा खीर प्रसादी कब बनानी है और कब सेवन करना है ?

  • रात्रि 2:22 (29 अक्टूबर 2:22 AM) के बाद स्नान आदि करके खीर बना के चाँदनी में रख लें . यथासम्भव 1-2 घंटें पुष्ट होने के बाद खा लें .

सूतक काल में बाहर भ्रमण कर सकते हैं या नहीं ?

  • अनावश्यक नहीं भ्रमण करें , परंतु सूतक का समय लंबा होता है तो पूरा बैठ पाना संभव नहीं होता इसलिए सेवा आदि गतिविधि चालू रख सकते हैं, समस्या नहीं, समय हो तो जप, ध्यान में लगाना चाहिए .

पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा को अर्घ्य देते हैं तो ग्रहण के दिन देना है या नहीं ?

  • क्योंकि सूतक काल शाम 4:06 बजे से है इसलिए चंद्र ग्रहण में अर्घ्य नहीं देना चाहिए .

सूतक काल में चंद्रमा की किरणों में बैठकर लाभ ले सकते हैं या नहीं ?

ले सकते हैं ।

  • सूतक काल में चंद्रमा की किरणों में बैठकर ले सकते हैं .

ग्रहण के समय सोना चाहिए या नहीं ?

  • नहीं, ग्रहण के समय सोने से रोगी हो जाता है.

ग्रहण के समय खा सकते है ?

  • चंद्र ग्रहण में सूतक लगने से चंद्र ग्रहण पूर्ण होने तक भोजन करना वर्जित है .

सूतक में स्नान, पेशाब और शौच कर सकते हैं या नहीं ?

  • कर सकते हैं.

ग्रहणकाल के दौरान अध्ययन कर सकते हैं क्या ?

  • बिल्कुल नहीं, नारद पुराण के अनुसार – ‘‘चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के दिन, उत्तरायण और दक्षिणायन प्रारम्भ होने के दिन कभी अध्ययन न करे . अनध्याय (न पढ़ने के दिनों में) के इन सब समयों में जो अध्ययन करते हैं, उन मूढ़ पुरुषों की संतति, बुद्धि, यश, लक्ष्मी, आयु, बल तथा आरोग्य का साक्षात् यमराज नाश करते हैं ’’

Undefined
शरद पूर्णिमा के दिन आज लग रहा चंद्रग्रहण, वास्तु शास्त्री से जानिए आपकी हर शंका का समाधान 3
सूतक काल में  पानी पी सकते हैं या नहीं ?

सूतक काल में खाने का त्याग करना है तो पानी पी सकते हैं या नहीं ?

  • इसमें अलग-अलग विचारकों का अलग-अलग मत है । कुछ जानकार लोगों का कहना है कि चूंकि सूतक का समय-अवधि अधिक होने से 12 घंटें का सूतक एवं लगभग 3.5 घंटें ग्रहण का समय टोटल 15.5 घंटें बिना जल-पान का रहना सामान्य तौर पर सबके लिए सम्भव नहीं है अतः सूतक काल में सूतक लगने के पूर्व जल में तिल या कुशा डालकर रखना चाहिए और सूतक के दौरान प्यास लगने पर वही जल पीना चाहिए .इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जल-पान के बाद 2 से 4 घंटों के अंदर लघुशंका (पेशाब) की प्रवृत्ति होती है अतः ग्रहण प्रारम्भ होने के 4 घंटे पूर्व से जलपान करने से भी बचना चाहिए नहीं तो ग्रहण के दौरान समस्या आती है .

ग्रहणकाल में धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर जला सकते हैं या नहीं ?

  • ग्रहणकाल में धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर जला सकते हैं .

ग्रहण के समय घर में पूजा कर सकते है ?

  • हाँ, साथ ही अधिक से अधिक जप करना चाहिए.

ग्रहणकाल के दौरान मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं ?

  • ग्रहणकाल के दौरान मोबाइल का उपयोग आंखों के लिए अधिक हानिकारक है .

चंद्र ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए ?

  • ग्रहणकाल में स्पर्श किए हुए वस्त्र आदि की शुद्धि हेतु बाद में उसे धो देना चाहिए तथा स्वयं भी पहने हुए वस्त्र सहित स्नान करना चाहिए .

  • आसन, गोमुखी व मंदिर में बिछा हुआ कपड़ा भी धो दें और दूषित औरा के शुद्धिकरण हेतु गोमूत्र या गंगाजल का छिड़काव पूरे घर में कर सकें तो अच्छा है .

भोजन कब तक करना है ?
Undefined
शरद पूर्णिमा के दिन आज लग रहा चंद्रग्रहण, वास्तु शास्त्री से जानिए आपकी हर शंका का समाधान 4

कब तक करना है भोजन ?

  • सूतक लगने ( शाम 04:06) से पहले भोजन कर लीजिए उसके बाद कोई भी स्वस्थ व्यक्ति (बच्चे, बुढ़े, गर्भिणी स्त्रियों व रोगियों को छोड़कर) भोजन नहीं करें.

  • ग्रहणकाल में तुलसी के पत्तों का उपयोग किस प्रकार करना है ?

  • सूतक से पहले ही तुलसी पत्र कुशा आदि तोड़कर रख लें (अनाज, खाद्य पदार्थों में रखने हेतु), ध्यान रखें कि दूध में कभी भी तुलसी पत्र नहीं डाला जाता.

नोट : पूर्णिमा के दिन तुलसी नहीं तोड़ सकते हैं शुक्रवार के दिन दोपहर पहले तोड़ के रख सकते हैं.

ग्रहण के सूतक काल में सोना चाहिए या नहीं ?

  • सो सकते हैं लेकिन चूंकि सोकर तुरंत उठने के बाद जल-पान, लघुशंका-शौच आदि की स्वाभाविक प्रवृत्ति की आवश्यकता पड़ती है अतः ग्रहण प्रारम्भ होने के करीब 4 घंटें पहले उठ जाना चाहिए जिससे लघुशंका-शौच आदि की आवश्यकता होने पर इनसे निवृत्त हो सके और ग्रहणकाल में समस्या न आये.

ग्रहण देख सकते है ?

  • नहीं, ग्रहण के समय बाहर न जायें न ही ग्रहण को देखें.

Also Read: Sharad Purnima 2023 LIVE: धरती का हर कोना जगमगा देता…आज शरद पूर्णिमा पर यहां से दें शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें