22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टाइलिश इयर कफ इयररिंग्स से बदलें लुक, जानें आजकल कौन-से डिजाइन कर रहें ट्रेंड

Fashion Tips : फैशन के दौर में समय के साथ ट्रेंड बदलता रहता है. चाहे साड़ियां हो या फिर और भी कोई पहनावाअपनी पसंद को चुनते हुए हम भी फेवरेट स्टाइल को चुनते हैं ऐसा एक स्टाइलिश और ट्रेंडी एक्सेसरीज है इयर कफ इयररिंग्स. जो आपके लुक को चार चांद लगा देता है. इनमें भी कई नए डिजाइन अभी छाये हुए हैं

Undefined
स्टाइलिश इयर कफ इयररिंग्स से बदलें लुक, जानें आजकल कौन-से डिजाइन कर रहें ट्रेंड 2

स्टाइलिश और ट्रेंडी एक्सेसरीज

इयर कफ इयररिंग्स एक स्टाइलिश और ट्रेंडी एक्सेसरीज हैं, जो आपके लुक को पूरी तरीके से बदल देते हैं. इसे कान के आकार के हिसाब से तैयार किया जाता है, ताकि जब आप इसे पहनें तो कान अच्छी तरह से कवर हो सके. इसमें आपको काफी सारे अलग-अलग तरह के डिजाइन मिल जायेंगे. आप अपनी पसंद और स्टाइल के हिसाब से इन्हें चुन सकती हैं. अगर आप भी कुछ अलग और हटकर दिखना चाहती हैं, तो इन नये डिजाइन वाले इयर कफ इयररिंग्स को ट्राइ सकती हैं. जानें आजकल कौन-से डिजाइन ट्रेंड में हैं.

फूलों के डिजाइन वाला

इस तरह के इयर कफ इयररिंग्स में फूल के डिजाइन होते हैं. किसी में छोटे फूल बने हुए होते हैं, तो किसी में छोटे फूलों को बनाया जाता है. ये दिखने में काफी सुंदर होते हैं और आकर्षक लगते हैं. आप इसे किसी भी पारंपरिक और वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इसके बाद आपको ज्यादा कुछ स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ती है. मार्केट से आप इस तरीके के इयररिंग्स दो सौ से पांच सौ रुपये में आसानी से मिल जायेंगे.

मल्टीकलर

अगर आप कुछ नया स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप इस तरीके के सर्कुलर डिजाइन वाले इयर कफ को ट्राइ कर (लेटेस्ट इयररिंग्स डिजाइन) सकती हैं. इसमें आपको हर लेयर पर डिफरेंट कलर मिल जायेंगे, जिससे ये काफी खूबसूरत और अलग स्टाइल के लगेंगे. इस तरीके के इयर कफ फंकी लुक के लिए बेस्ट हैं. ये स्टाइलिश भी लगते हैं.

पीकॉक शेप

आजकल पीकॉक डिजाइन वाले इयर कफ काफी चलन में हैं. इसलिए आप भी इस तरीके के इयर कफ ट्राइ कर सकती हैं. इसमें आपको पीकॉक (क्लासिक लुक के लिए इयररिंग्स) का डिजाइन मिलेगा. इसमें हैवी करके इस डिजाइन को क्रिएट किया गया है. इसके बाद इयररिंग्स पहनने की शायद आपको आवश्यकता भी न पड़े. नीचे की तरफ ड्रॉप दिये गये हैं. इस तरीके के इयररिंग्स आप एथनिक आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं. बाजार में ये आपको 250 से 500 की रेंज में आसानी से मिल जायेंगे.

झुमका स्टाइल

इस तरह के इयर कफ कानों को कवर कर हैवी लुक देने में मदद करते हैं. वहीं, इस तरह के मिलते-जुलते इयर कफ आपको लगभग 150 रुपये से लेकर 350 रुपये में आसानी से मिल जायेंगे. इसे आप हैवी साड़ी या सूट संग स्टाइल कर सकती हैं.ये आपकी खूबसूरती में चारचांद लगा सकते हैं.

बैक इयर डिजाइन

बैक डिजाइन वाले इयर कफ आप वेस्टर्न आउटफिट्स से लेकर ट्रेडिशनल वियर के साथ अच्छी तरह कैरी कर सकती हैं. वहीं, इस तरह के मिलते-जुलते इयर कफ आपको बाजार में 100 से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जायेंगे.

कुंदन डिजाइन

कुंदन वर्क देखने में काफी क्लासी नजर आता है. इसमें आपको कई तरह के डिजाइन और कलर आसानी से मिल जायेंगे. कुंदन डिजाइन वाले इयर कफ वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्रेडिशनल आउटफिट्स में काफी अच्छे लगते हैं. इस तरह के इयर कफ बाजार में 200 से लेकर 500 रुपये में मिल सकते हैं.

Also Read: झाइयों ने चुरा ली आपकी खूबसूरती, इन घरेलू उपायों से लौटेगी रौनक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें