26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Check Purity Of Gold: इस एप के जरिए जांच सकते हैं अपने सोने और चांदी के आभूषणों की शुद्धता, डिटेल जानें

Check Purity Of Gold: ज्वैलरी बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. इसे 91.67 फीसदी शुद्ध सोना माना जाता है.

Check Purity Of Gold: सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. एक उच्च कैरेट सोना केवल आभूषण या वस्तुओं में उपयोग किए जाने वाले सोने की उच्च शुद्धता के बारे में बताता है. ज्वैलरी बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. इसे 91.67 फीसदी शुद्ध सोना माना जाता है. लेकिन हम अक्सर सोने के आभूषण खरीदते समय गुणवत्ता के बारे में सुनिश्चित नहीं होते हैं.

गहनों की गुणवत्ता की जांच कैसे करें?

कोई भी बीआईएस केयर ऐप का उपयोग करके आभूषणों की गुणवत्ता की जांच कर सकता है. यदि आपके पास आईएसआई-ब्रांडेड उत्पाद हैं, तो खरीदार को ‘लाइसेंसिंग विवरण (check licencing details) जांचें’ सेक्शन की जांच करनी चाहिए. यदि आपके पास हॉलमार्क वाले आभूषण हैं, तो आप ऐप पर ‘वेरी एचयूआईडी’ (very HUID) फीचर का उपयोग करके गुणवत्ता की पुष्टि कर सकते हैं.

बीआईएस केयर ऐप कैसे डाउनलोड करें

यह ऐप फिलहाल केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसे डाउनलोड करने का तरीका जानें..

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन के Google Play Store पर जाएं.

स्टेप 2: बीआईएस-केयर ऐप खोजें.

स्टेप 3: उस पर टैप करें और ‘इंस्टॉल’ विकल्प पर क्लिक करें.

स्टेप 4: एक बार ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद, इसे खोलें और नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे विवरण भरें.

स्टेप 5: ऐप का उपयोग करने से पहले आपको अपना नंबर और ईमेल आईडी वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) से सत्यापित करना होगा.

बीआईएस केयर ऐप के फायदे

  • उपयोगकर्ता ऐप का उपयोग करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

  • लाइसेंस, पंजीकरण, वस्तुओं और हॉलमार्क की प्रामाणिकता सभी को सत्यापित किया जा सकता है.

  • उपयोगकर्ता भ्रामक विज्ञापन, पंजीकरण चिह्नों से संबंधित मुद्दों और बीआईएस से संबंधित अन्य चीजों के संबंध में भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

Also Read: Mother’s Day 2022: केक, फूल नहीं इस मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट
बीआईएस क्या है?

बीआईएस या भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) “भारतीय राष्ट्रीय मानक निकाय (National Standard Body of India) है जिसकी स्थापना बीआईएस अधिनियम 2016 के तहत माल (goods) के मानकीकरण (standardization), अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन (marking and quality certification) की गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास के लिए और उससे जुड़े या उसके प्रासंगिक मामलों के लिए की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें