Chhath Puja 2022 Songs: पटना के घाट … छठ महापर्व पर सुनें पवन सिंह का छठ गीत, हो जाएंगे भावविभोर
Chhath Puja 2022 Songs: छठ महापर्व की शुरूआत हो चुकी है. यह त्योहार 4 दिन तक मनाया जाता है. इन 4 दिनों में आपको हर तरफ छठ के गाने ही सुनने को मिलते है. इस वर्ष छठ महापर्व 28 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कि छठ पूजा में सुने जाने वाले कुछ लोकप्रिय गानों के बारे में.
Chhath Puja 2022 Songs: छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो चुका है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व को खास तौर से बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. आज इस महापर्व के दूसरे दिन खरना पूजा है. इस पर्व के तीसरे और चौथे दिन डूबते एवं उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. इस महापर्व पर छठ गीतों की धूम होती है. आइए आपको बताते हैं कि छठ पूजा में सुने जाने वाले कुछ लोकप्रिय गानों के बारे में.
पटना के घाट
मशहूर भोजपुरी गायक पवन सिंह का लेटेस्ट छठ गीत पटना इस छठ काफी पसंद किया जा रहा है. पठन सिंह पिछले साल भी सोनू निगम के साथ जय छठी मईया रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. फिलहाल पवन का ये नया गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
प्रचलित भोजपुरी छठ गीतों में इसका भी नंबर आता है. आम्रपाली दुबे की आवाज में गाया ये गाना घरों व घाटों पर खूब बजता है. छठ के त्यौहार शुरु होने के बाद से ही इस गाने को लोग सुनना पसंद करते है.
इस गीत के मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह द्वारा गाया गया है. पवन सिंह का यह गाना भी छठ के पावन मौके पर खूब बजता है. इस गाने को लिखा है मनोज मतलबी ने. त्यौहार के शुरुआत होते ही इस गाने को भी लोग सुनना शुरु कर देते है.
मशहूर भोजपुर सिंगर खेसारी लाल यादव का छठ को लेकर बनाया गया ये गाना पिछले तीन साल में काफी फेमस हुआ है. इसे आधुनिक तरीके से बनाया गया है, गीत में छठ मनाने के बारे में बताया गया है.
हाल ही में रिलीज हुआ गाना जय छठी मइया गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह हैं सोनू निगम उन्होंने भोजपुरी में छठ गीत गाया है. इस गाने मव उनका साथ दे रहे हैं पवन सिंह और खुशबू जैन. इस गाने को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया है.
गायिका शारदा सिन्हा की आवाज में गया ये एक और लोकप्रिय छठ गीत जो 2012 में रिलीज हुआ था. इस छठ गीत में छठ पूजा करती हर महिला के भाव को दर्शाया गया है. इसे छठ के समय घाट पर बजाया जाता है. इसे सुन कर महिलाएं भाव विभोर हो जाती हैं.
छठ को लेकर बने इस गीत को अंजली भारद्वाज ने गाया है और इसे लिखा है विनय निखिल ने. इस गाने की भी लोकप्रियता बहुत है. इस गानों को करोड़ो में व्यूज मिल चुका है. इस गाने को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.