20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja Fashion Tips: छठ में कौनसी रंग की चुड़ियां लगेंगी सुंदर, आप भी पहनीए

Chhath Puja Fashion Tips : इस छठ पर हाथों में पहनिए ये ट्रेन्डी रंगों की चूड़ियों को, हाथों में लगेंगी बेहद सुंदर, आईए जानते है इस लेख के माध्यम से छठ पर पहनने वाली चूड़ियों के बारे में.

Chhath Puja Fashion Tips : छठ पूजा का पर्व न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि इस दौरान महिलाओं की साज-सज्जा भी खास होती है, इस त्योहार पर चूड़ियां पहनना एक परंपरा है जो महिलाएं बड़े चाव से निभाती हैं, चूड़ियों का सही रंग और डिजाइन आपकी खूबसूरती को और बढ़ा सकते हैं, आइए जानते हैं छठ पूजा के लिए कौनसी रंग की चूड़ियां सबसे सुंदर रहेंगी:-

Chhath Puja Fashion Tips 2
Chhath puja fashion tips: छठ में कौनसी रंग की चुड़ियां लगेंगी सुंदर, आप भी पहनीए 6

– पीला रंग

पीला रंग सूर्य देवता का प्रतीक है और छठ पूजा में इसकी खास अहमियत है, पीली चूड़ियां पहनने से न केवल आपकी सुंदरता बढ़ती है, बल्कि यह पॉजिटिव एनर्जी का भी संचार करती हैं, यह रंग खुशी और समृद्धि का संकेत है, जो इस अवसर के लिए एकदम सही है.

Also read : Bhai Dooj Sweet : प्यारे भाई का मुंह मीठा कराएं मिल्क केक के साथ, जानिए आसान विधि

Red
Chhath puja fashion tips: छठ में कौनसी रंग की चुड़ियां लगेंगी सुंदर, आप भी पहनीए 7

– लाल रंग

लाल रंग शक्ति और प्रेम का प्रतीक होता है, छठ पूजा पर लाल चूड़ियां पहनने से आपके लुक में एक जीवंतता आती है, ये चूड़ियां पारंपरिक साड़ी या लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत लगती हैं, इसके साथ ही, यह रंग शुभता का भी प्रतीक है, जिससे आपका दिन और भी खास बनता है.

Green
Chhath puja fashion tips: छठ में कौनसी रंग की चुड़ियां लगेंगी सुंदर, आप भी पहनीए 8

– हरा रंग

हरा रंग ताजगी और समृद्धि का प्रतीक है, छठ पूजा पर हरी चूड़ियां पहनकर आप एक नया और ताज़गी भरा लुक पा सकती हैं, यह रंग प्राकृतिकता और जीवन का प्रतीक है, जो इस पर्व के दौरान बहुत उपयुक्त रहता है, हरी चूड़ियां खास रूप से उन महिलाओं के लिए बेहतर हैं जो अपनी सादगी के साथ-साथ सुंदरता को भी चाहती हैं.

Also read : Chhath Puja Makeup Look: छठ में करें कुछ इस तरह मेकअप, लगेंगी सबसे सुंदर, करें फॉलो

Pink
Chhath puja fashion tips: छठ में कौनसी रंग की चुड़ियां लगेंगी सुंदर, आप भी पहनीए 9

– गुलाबी रंग

गुलाबी रंग को प्यार और नाज़ुकता का प्रतीक माना जाता है, छठ पूजा पर गुलाबी चूड़ियां पहनकर आप अपने लुक में एक मोहकता और आकर्षण जोड़ सकती हैं, यह रंग उत्सव के माहौल में खुशियों की एक नई लहर लाता है, गुलाबी चूड़ियां पारंपरिक परिधानों के साथ खूबसूरत लगती हैं और आपकी मासूमियत को उजागर करती हैं.

Blue
Chhath puja fashion tips: छठ में कौनसी रंग की चुड़ियां लगेंगी सुंदर, आप भी पहनीए 10

– नीला रंग

नीला रंग ठंडक और शांति का प्रतीक है, छठ पूजा पर नीली चूड़ियां पहनकर आप एक अनोखा लुक हासिल कर सकती हैं, यह रंग उन महिलाओं के लिए उपयुक्त है जो थोड़ा हटकर दिखना चाहती हैं, नीली चूड़ियां चांदनी रात के अहसास को बढ़ाती हैं, खासकर जब आप पूजन के लिए बाहर निकलती हैं.

Also read : Chhath Puja Sarees Collection: यहां महिलाओं के लिए बेस्ट सारी कलेक्शन, जानिए

Also read : Chhath Puja Mehndi Design: छठ पर लगाएं ये 5 यूनिक मेहंदी डिजाइन, आप भी करें ट्राई

Also read :Chhath Puja 2024: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जानिए

Also see : बच्चों में बोए ये 05 अच्छी आदतों के बीज, समाज के लिए बनेंगे आदर्श

छठ पूजा के दौरान चूड़ियों का सही चयन आपकी सुंदरता को और बढ़ा सकता है, उपरोक्त रंगों के साथ आप न केवल अपने लुक को खास बना सकती हैं, बल्कि इस खास दिन का आनंद भी ले सकती हैं, अपनी पसंद के अनुसार रंग चुनें और छठ पूजा को एक खूबसूरत और यादगार अनुभव बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें