23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja Samagri List: छठ पूजा के लिए जरूरी सामानों की देखें लिस्ट, कर लें नोट

Chhath Puja Samagri List: छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय, दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन छठ पूजा और चौथा दिन संध्या अर्घ्य होता है. आइए आपको बताते हैं कि छठ पूजा में किन-किन सामग्रियों की आवश्यकता होती है.

Chhath Puja Samagri List: छठ पर्व मनाने वाले लोग साल भर इस पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं. छठ पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सूर्य देव और षष्ठी मैया की पूजा की जाती है. इसे बिहार का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. बिहार के अलावा यह पर्व झारखंड, बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी प्रमुखता से मनाया जाता है. छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय, दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन छठ पूजा और चौथा दिन संध्या अर्घ्य होता है. आइए आपको बताते हैं कि छठ पूजा में किन-किन सामग्रियों की आवश्यकता होती है.

also read: Happy Chhath Puja 2024 Wishes, Images, Status: कांच ही बांस के बहंगिया… अपनों को…

छठ पूजा के लिए जरूरी फल और सामनों की देखें लिस्ट

  • गन्ना
  • कपूर
  • दीपक
  • अगरबत्ती
  • बाती
  • कुमकुम
  • चंदन
  • अगरबत्ती
  • माचिस
  • फूल
  • हरा पान
  • साबुत सुपारी
  • शहद
  • हल्दी
  • मूली
  • पानी वाला नारियल
  • अक्षत
  • हरा अदरक का पौधा
  • बड़ा मीठा नींबू
  • कामदेव
  • केला और नाशपाती
  • शकरकंद
  • सुथनी
  • मिठाई
  • पीला सिंदूर
  • दीपक
  • घी
  • गुड़
  • गेहूं
  • चावल का आटा

also read: Chhath Puja 2024: छठ पूजा में बनाएं जाते हैं ये स्वादिष्ट प्रसाद, शुद्धता और श्रद्धा का है प्रतीक

New Project 2024 11 04T122205.223
Chhath puja samagri list: छठ पूजा के लिए जरूरी सामानों की देखें लिस्ट, कर लें नोट 2

छठ पूजा विधि और सामग्री

  • छठ पूजा के लिए दो बड़ी बांस की टोकरियाँ लें, जिन्हें पठिया और सूप के नाम से जाना जाता है.
  • इसके साथ ही डगरी, पोनिया, ढाकन, कलश, पुखर, सर्वा रखें.
  • बांस की टोकरी में भगवान सूर्य देव को अर्पित किया जाने वाला प्रसाद रखा जाता है. जिसमें ठेकुआ, माखन, अक्षत, भुसवा, सुपारी, अंकुरी, गन्ना आदि चीजें शामिल हैं.
  • इसके अलावा टोकरी में पांच तरह के फल जैसे शरीफा, नारियल, केला, नाशपाती और दाब (बड़ा नींबू) रखा जाता है.
  • इसके साथ ही टोकरी में पंचमेर यानी पांच रंग की मिठाइयां रखी जाती हैं. जिस टोकरी में आप छठ पूजा का प्रसाद रख रहे हैं, उस पर सिंदूर और पिट्ठर जरूर लगाएं.
  • छठ के पहले दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जिसे संध्या अर्घ्य के नाम से जाना जाता है.
  • इस दिन भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए बांस या पीतल की टोकरी या सूप का इस्तेमाल करना चाहिए.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें