Chhath Puja Wishes, Quotes, Images, Messages, Chhath Puja 2020, Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Samagri Detail: कार्तिक मास में पूर्वी भारत का सबसे पावन चार दिवसीय छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. छठ घाट सज-धज कर सूर्य देव व छठी मैय्या को अर्घ्य देने के लिए तैयार है. शाम में शुभ मुहूर्त 5 बजकर 25 मिनट पर ढलते और 21 नवंबर सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर उगते सूरज को अर्घ्य डाला जाएगा. ऐसे में आइये अपने सभी दोस्तों और प्रियजनों को यहां से भेजें छठ पर्व की ढेर सारी शुभकामना भरे संदेश…
छठ का आज है पावन त्योहार,
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास
जल्दी से आओ अब करो न विचार
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद
छठ पूजा की शुभकामनाएं…
निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें,
छठ पूजा की शुभकामनाएं..
छठ पूजा का सुंदर त्योहार,
त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का,
त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
हैपी छठ पूजा
आया है भगवान सूर्य का रथ
आज हे मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ 2020 की शुभकामनाएं करे स्वीकार!
Also Read: Chhath Puja Ki Shubhkamnaye, Wishes, Quotes, Images, Messages: अपने प्रियजनों को यहां से भेजें छठ महापर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं, जानें कथा, पूजा विधि, सामग्री व शुभ मुहूर्तसबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं,
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ
सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!
Posted By: Sumit Kumar Verma