किस राज्य के सीएम को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानिए दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड के सीएम का कितना है वेतन

Prabhat Khabar Digital Desk

logo_app

देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सैलरी अलग अलग है. हर दस साल में सीएम की सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है. जिसका निर्धारण राज्य विधानमंडल करता है.

Salary of CM | Symbolic Image

logo_app

भारत के कुछ ऐसे राज्य है जहां के सीएम की महीने की सैलरी पीएम मोदी के वेतन से भी ज्यादा है.

PM Modi salary | Symbolic Image

logo_app

तेलंगाना के सीएम को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. सैलरी के मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली के सीएम हैं और तीसरे नंबर पर यूपी के सीएम हैं.

Salary of CM | Symbolic Image

तेलंगाना के सीएम की सैलरी 4.10 लाख रुपये है. जबकि, दिल्ली के सीए को 3.90 लाख और यूपी के सीएम को 3.65 लाख वेतन मिलता है.

Salary of CM | Symbolic Image

त्रिपुरा के सीएम को सबसे कम सैलरी मिलती है. इसके बाद नागालैंड और मणिपुर के सीएम की सबसे कम सैलरी है.

Salary of CM | Symbolic Image

त्रिपुरा के सीएम की सैलरी 1.05 लाख रुपये, नागालैंड के सीएम की सैलरी 1.10 लाख रुपये और मणिपुर के सीएम की सैलरी 1.20 लाख रुपये है.

Salary of CM | Symbolic Image

वहीं, बिहार के सीएम को 2.15 लाख रुपये सैलरी मिलती है. जबकि, झारखंड के सीएम की सैलरी 2.55 साथ रुपये है.

Salary of CM | Symbolic Image