देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सैलरी अलग अलग है. हर दस साल में सीएम की सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है. जिसका निर्धारण राज्य विधानमंडल करता है.
Salary of CM | Symbolic Image
भारत के कुछ ऐसे राज्य है जहां के सीएम की महीने की सैलरी पीएम मोदी के वेतन से भी ज्यादा है.
PM Modi salary | Symbolic Image
तेलंगाना के सीएम को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. सैलरी के मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली के सीएम हैं और तीसरे नंबर पर यूपी के सीएम हैं.
Salary of CM | Symbolic Image
तेलंगाना के सीएम की सैलरी 4.10 लाख रुपये है. जबकि, दिल्ली के सीए को 3.90 लाख और यूपी के सीएम को 3.65 लाख वेतन मिलता है.
Salary of CM | Symbolic Image
त्रिपुरा के सीएम को सबसे कम सैलरी मिलती है. इसके बाद नागालैंड और मणिपुर के सीएम की सबसे कम सैलरी है.
Salary of CM | Symbolic Image
त्रिपुरा के सीएम की सैलरी 1.05 लाख रुपये, नागालैंड के सीएम की सैलरी 1.10 लाख रुपये और मणिपुर के सीएम की सैलरी 1.20 लाख रुपये है.
Salary of CM | Symbolic Image
वहीं, बिहार के सीएम को 2.15 लाख रुपये सैलरी मिलती है. जबकि, झारखंड के सीएम की सैलरी 2.55 साथ रुपये है.
Salary of CM | Symbolic Image