Viral Video: महाकुंभ में मां को छोड़कर भागे बच्चे, पुलिस के सामने बिलखर किया दर्द बयान

Viral Video: महाकुभं का मेला घूमाने लाए थे बच्चें पर अपनी बूढ़ी मां को यही इस मेले में छोड़ कर चले गए . बूढ़ी मां ने पुलिस वालों के सामने फुट-फुट के रोते हुए बताया अपना हाल.

By Neha Kumari | February 3, 2025 5:07 PM
an image

Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुढ़ी मां पुलिस वालों के सामने फुट-फुट के रो रही है. पुलिस वालों के पूछने पर वह बताती है कि उनके बच्चें उन्हें महाकुंभ में मेला घूमाने लाए थे पर उन्हें यहीं इस मेले में छोड़ कर चले गए है. बुजुर्ग मां के आखों मे अपने घर से दूर होने और अपने खुदके बच्चों के द्वारा इस तरह छोड़े जाने का दु:ख साफ-साफ देखा जा सकता है. मां-बाप जिन बच्चों कि छोटी-छोटी जरुरतों एवं खुशियों को पूरा करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा देते है वही बच्चें अपने मां-बाप को उम्र के इस पड़ाव पर इस तरह अकेला छोड़ के चले जाते है. यह घटना सच में मानवता को शर्मसार कर देने वाला है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना पर दु:ख जताया है वहीं कुछ लोगों ने बुजुर्ग मां के बच्चों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है. ये वीडियो आप देख सकते है@Warlock_Shubh के X अकाउंट पर.

यह भी पढ़े:Viral Video: वाशिंग मशीन में कपड़े नहीं, गेहूं सुखा रहा शख्स, वीडियो देखकर यूजर्स का चकरा गया दिमाग

यह भी पढ़े:Viral Video: महाकुंभ में कोड़े मारने वाले बाबा को पुलिस ने रोका, वीडियो हुआ वायरल 

Exit mobile version