14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा, धधकते ज्वालामुखी में गिरी महिला

एक चीनी महिला उस समय धधकते ज्वालामुखी में गिर गयी जिस समय जिस समय वह अपने पति के साथ ट्रैवल कर रही थी. महिला को फोटो खिंचवाना था और उसी दौरान वह धधकते ज्वालामुखी में जा गिरी.

जब भी हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो चीजों को याद रखने के लिए तस्वीरें खिंचवाते हैं. इन तस्वीरों को देखने पर सभी घटनाएं आंखों के सामने आ जाती है और ऐसा लगता है मानों हम उसी जगह पहुंच चुके हों. अक्सर हमारा ध्यान लोकेशन पर रियल टाइम में एन्जॉय करने की जगह फोटोज खिंचवाने में रहता है. कई बार लोग इतने ज्यादा एक्ससाइटेड हो जाते हैं कि फोटोज खिंचवाने के दौरान उनके साथ कई तरह के हादसे भी हो जाते हैं. कई बार तो लोगों की जान तक चली जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला को फोटो खिंचवाना महंगा पड़ गया.

फोटो खिंचवाने के दौरान घटना की शिकार

चीनी महिला अपने पति के साथ ट्रैवल कर रही थी जिस दौरान वह अपने पति से फोटो भी खिंचवा रही थी. फोटो खिंचवाते हुए यह महिला करीबन 250 फ़ीट नीचे धधकते ज्वालामुखी में जा गिरी. बता दें यह मामला इंडोनेशिया का है और यह महिला चीन से अपने पति के साथ यहां घूमने आयी थी. महिला की पहचान हुआंग लिहोंग के तौर पर की गयी है और यह 31 वर्ष की थी. सामने आयी जानकारी के अनुसार यह महिला फोटो खिंचवाने के दौरान पूर्वी जावा के बनयुवांगी में इजेन क्रेटर में गिर गई.

शव को बाहर निकालने में लगा दो घंटे से ज्यादा का समय

सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ ज्वालामुखी में गिरने से पहले महिला चट्टान पर कपड़े पकड़ते हुए लड़खड़ा गयी और नीचे गिर गयी. मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार महिला अपने पति के साथ स्थानीय गाइड के साथ उस ढलान पर चढ़े थे. उन्होंने ऐसा इसलिए किया था ताकि वे ज्वालामुखी के छोर पर खड़े होक सूर्योदय का आनंद ले सके. महिला को तस्वीरें खिंचवानी थी जिस दौरान वह लड़खड़ाने लग गयीं और फिसलकर नीचे गिर गयी. गिरते समय महिला के पति ने एक तस्वीर क्लिक की जिसमें उस महिला को पैर उठाकर गिरते हुए देख सकते हैं. जब महिला ज्वालामुखी में गिरी तो उस समय क्लिक किये गए तस्वीर में भाप और सल्फर उठते हुए भी देखा जा सकता था. सामने आयी जानकारी के अनुसार बचावकर्मियों को महिला के शव को बाहर निकालने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें