Chocolate Day Messages: चॉकलेट डे को खास बनाएं इन मिठास से भरी शायरी के साथ

Chocolate Day Messages: आप भी चॉकलेट डे को और भी खास बनाना चाहते हैं. अपने चाहने वाले को भेजें चॉकलेट के साथ ये रोमांटिक शायरी.

By Sweta Vaidya | February 9, 2025 11:43 AM

Chocolate Day Messages: फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास माना जाता है. इस महीने के दूसरे हफ्ते से यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. वैलेंटाइन डे का तीसरा दिन 9 फरवरी चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. चॉकलेट डे के दिन लोग अपने चाहने वालों को चॉकलेट देना पसंद करते हैं. चॉकलेट खाने में मीठी होती है और हमारे मूड को भी अच्छा बनाने में मदद करती है. अगर आप भी चॉकलेट डे के दिन कुछ खास करना चाहते हैं तो मीठी-मीठी शायरी को अपने पार्टनर को भेज सकते हैं.

1.आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ

मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ

कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में

आज तो हमें अपने गले से लगाओ.

2. जब भी तेरा ख्याल आता है,

दिल में इक मिठास-सी छा जाती है

चॉकलेट की तरह प्यारी लगती है तू,

तेरी हर मुस्कान हमें बहा ले जाती है.

वैलेंटाइन वीक से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Valentine’s Week Unique Gift Ideas : वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को दें ऐसा तोहफा, देखते ही खिल जाएगा चेहरा

3. इस छोटी सी दुनिया में हम हो जाएं कहीं गुम

जहां हो सिर्फ एक चॉकलेट और हम तुम.

4. आपके जीवन में भरे 

खुशियां अपार ऐसे,

खूब भरी होती है 

मिठास चॉकलेट में जैसे.

5.स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त को

स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से

यह भी पढ़ें: Chocolate Day Recipe : घर बैठें कीजिए पार्टनर को इंप्रेस, बनाइए ये हार्ट शेप ड्राई फ्रूट चॉकलेट

6. मीठा इंतजार और इंतजार से भी मीठा यार,

मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,

मीठा प्यार और प्यार से भी मीठा अपनी यारी.

7.दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक,

तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,

लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जेसी,

अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जेसी,

यह भी पढ़ें: Chocolate Day 2025 : 9 फरवरी को मनाया जाता है चॉकलेट डे, जानें इस दिन की कुछ मीठी बातें

8. मिठास भरी हुई हर ओर है,

लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,

ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs: मेहंदी के जरिये अपने प्यार का करें इजहार,वेलेंटाइन डे पर ट्राई करें ये स्टाइल्स

Next Article

Exit mobile version