12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Choti Diwali 2024: छोटी दिवाली को कहां और कितने दीए जलाएं, न भूलें ये खास जगह

Choti Diwali 2024: छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए, छोटी दिवाली के दिन 14 दीपक जलाने की परंपरा है. जिनमें से हर दीपक को एक विशेष स्थान पर रखा जाता है. जानिए छोटी दिवाली पर दीपक कहां रखना चाहिए.

Choti Diwali 2024: बड़ी दिवाली से पह ले छोटी दिवाली होती है. इस दिन भी सभी घरों में दीपक जलाएं जाते हैं. लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता होता कि आखिर कहां-कहां दीए लगाने चाहिए. आज यानी 30 अक्टूबर 2024 को छोटी दिवाली मनाई जा रही है. इसे नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2024) और रूप चौदस के नाम से भी जानते है. इस दिन लक्ष्मी और यमराज की पूजा का भी विशेष महत्व है. छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के रात दीपक जलाई जाती हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए.

छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए, छोटी दिवाली के दिन 14 दीपक जलाने की परंपरा है. जिनमें से हर दीपक को एक विशेष स्थान पर रखा जाता है. जानिए छोटी दिवाली पर दीपक कहां रखना चाहिए.

also read: Happy Diwali 2024 Shayari: दिवाली के लिए खूबसूरत शुभकामना संदेश, यहां से भेजे अपनों…

also read: Diwali Decoration Ideas: दिवाली पर अपने पसंदीदा कॉर्नर को यूं करें…

  • एक दीपक यमराज के लिए जलाएं.
  • दूसरा दीपक मां काली के लिए जलाएं.
  • तीसरा दीपक भगवान शिव के लिए जलाएं.
  • चौथा दीया घर के मुख्य द्वार पर जलाएं.
  • पांचवां दीया घर की पूर्व दिशा में जलाएं.
  • छठा दीया रसोई घर में मां अन्नपूर्णा के लिए एक दीया जरूर जलाएं.
  • सातवां दीया छत पर जलाएं.
  • घर के इष्ट देव और अन्य देवी-देवताओं के नाम पर बाकी दीपक जलाएं
  • आठवां दीपक तुलसी माता के लिए जलाएं
  • नौवां दीपक घर की बालकनी में या घर की सीढ़ियों के पास जलाएं
  • बाकी दीपक घर के इष्ट देव और अन्य देवी-देवताओं के नाम पर जलाएं.

दीपक जलाने की विधि (Deepak Jalane Ki Vidhi)
छोटी दिवाली पर सभी दीपक सरसों के तेल के ही जलाएं. यमराज के नाम का दीपक केवल दक्षिण दिशा में ही जलाएं.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें