Merry Christmas 2021: ईसाइयों का प्रमुख त्योहार क्रिसमस (Christmas 2021) आज यानी 25 दिसंबर को मना जा रहा है. माना जाता है कि इस दिन ईसा मसीह यानी यीशु का जन्म हुआ था. क्रिसमस के पहले वाली रात में गिरजाघरों में प्रार्थना सभा की जाती है, जो रात के 12 बजे तक चलती है. क्रिसमस के दौरान भगवान की प्रशंसा में लोग कैरोल गाते हैं. इस दिन लोग अपने घरों को क्रिसमस ट्री से सजाते हैं. घर के हर एक कोने को रोशन कर देते हैं. अगली सुबह चर्च में होने वाली प्रार्थना के बाद, लोग एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं और शुभकामनाएं देते हैं.
गिरजाघरों में जन्मे प्रभु यीशु
दुनिया को प्रेम और शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस के अवसर पर शुक्रवार देर रात जैसे ही घड़ी की सूइयां 12 पर आईं, चर्च के घंटे बज उठे. मोमबत्तियां जलीं, क्रिसमस कैरल्स गूंजे.
ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना बेहद जरूरी
ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच लागू किए गए प्रतिबंधों के बीच क्रिसमस का त्योहार शुरू हो गया है. लोगों ने मैरी क्रिसमस, हैप्पी क्रिसमस एक-दूसरे को बधाईयां दीं. ऐसे में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जाती है.
क्रिसमस के मौके पर जानिए यीशु के अनमोल वचन-
1. कभी हत्या न करों, जो हिंसा करेगा सजा पाएगा। कभी गुस्सा न करो, जो गुस्सा करेगा सजा पाएगा
2. कभी व्याभिचार न करना. यदि कोई किसी महिला पर कुदृष्टि डाले तो यह व्याभिचार है
3. कभी शपथ मत खाओ. क्योंकि तू एक बाल को भी काला या सफेद नहीं कर सकता
4. जो तुम्हारे दाहिने गाल पर थप्पड़ मारे उसकी ओर दूसरा गाल भी कर दो. हिंसा न करो
5. कभी किसी पर दोष न लगाओ. तुम किसी पर दोष लगाओगे तो तुम पर भी दोष लगाया जाएगा
6. गरीबों की सेवा करों. किसी से मुफ्त मत लो। अपने प्राण बचाने की जगह दूसरों के प्राण बचाओं
7. सबसे श्रेष्ठ बात यह है कि एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो, क्योंकि प्रेम अनेक पापों को ढक देता है