क्रिसमस के साथ ही छुट्टियों का मौसम शुरू होने के कारण ज्यादातर लोग क्रिसमस सेलिब्रेशन के साथ हॉलीडे प्लान भी बना लेते हैं. ऐसे में आप यदि विदेश में क्रिसमस या न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि किन देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसे देशों ने किस तरह के प्रतिबंध लगाए हैं या लगाने वाले हैं. कहीं ऐसा न हो किस आप क्रिसमस मनाने ऐसी जगह पहुंच जाएं जहां सेलिब्रेशन की आजादी ही न हो या कोरोना के मामले जिस देश में तेजी से फैल रहे हों. ऐसे में आपके सेलिब्रेशन आइडिया को जाेरदार झटका लग सकता है. जानें फिलहाल क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए आपको किन देशों में जाने का प्लान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
ब्रिटेन : ब्रिटेन में ओमिक्रोन संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अबतक यहां ओमिक्रॉन के मामनों की वजह से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां क्रिसमस लॉकडाउन लगाए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है. हालांकि ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार ‘डेटा को करीब से देख रही है’. और फिलहाल छुट्टियों के मौसम के दौरान किसी भी तरह के प्रतिबंध की संभावना से इंकार किया.
डेनमार्क : डेनमार्क में बीते दिनों ओमिक्रॉन स्ट्रेन के 15,000 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सिनेमाघरों, म्यूजियम को बंद करने की घोषणा कर दी है.
इजरायल : इस देश की सरकार ने 21 दिसंबर से ही अमेरिका, कनाडा और जर्मनी सहित 10 देशों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालकर यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.
फ्रांस : इस देश में छुट्टियों के मौके पर आतिशबाजी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. इसका मकसद भीड़ इकट्ठा होने से रोकना है.
आयरलैंड : आयरलैंड प्रशासन ने अपने देश में पब और बार में रात 8 बजे के बाद एंट्री बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
नीदरलैंड : नीदरलैंड ऐसा पहला देश बन गया है जिसने ओमिक्रॉन के तेज संक्रमण को देखते हुए ‘स्नैप क्रिसमस लॉकडाउन’ की घोषणा की है. इस लॉकडाउन के अनुसार देश के सभी रेस्तरां, जिम, म्यूजियम और अन्य सार्वजनिक स्थान कम से कम 14 जनवरी तक बंद रहेंगे, केवल आवश्यक दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है.
स्वीडन : स्वीडिश सरकार ने यूरोपीय संघ (EU) के बाहर के लोगों के गैर-जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.
स्विट्जरलैंड : ओमिक्रॉन संक्रमण और छुट्टियों के समय को देखते हुए एक नियम पेश किया है जिसमें केवल वैक्सीन पासपोर्ट या रिकवरी के प्रमाण वाले लोगों को ही रेस्तरां और इनडोर कार्यक्रमों में एंट्री दी जाएगी.