Loading election data...

Christmas Cake Recipes 2021: क्रिसमस पर घर बैठे झटपट बनाएं बिना ओवन और अंडे के केक, जानें आसान रेसिपी

Christmas Cake Recipes 2021: क्रिसमस का त्योहार नजदीक है. क्रिसमस केक सभी को भाता है और अगर बिना अंडे का तुरंत बनने वाला वनिला चॉकलेट केक मिल जाए तो क्या बात है. हम आपको बताने जा रहे हैं बिना अंडे और ओवन का केक बनाना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2021 4:58 PM

क्रिसमस केक एक ऐसा केक है जो पुरे देश में क्रिसमस के समय में सभी को खिलाया जाता है और इस पर्व का मजा और भी दोगुना किया जाता है. इसको आप अपने अनुसार बनाकर और फिर सजाकर सभी को इससे आकर्षित कर सकते है जिससे यह केक सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है और सभी इसी का सेवन करना पसंद करते है.

बिना ओवन ऐसे बनाएं केक

अगर आप केक खाने के शौकीन हैं या फिर क्रिसमस में केक बनाने का प्लान है तो हम आपको बताने वाले हैं केक बनाने कि आसान रेसिपी वो भी बिना ओवन के, यकीन मानिए आप को बिल्कुल फर्क नजर नहीं आएगा कि यह बिना ओवन में बना केक है. जानें बिना ओवन के आसान तरीके से केक बनाना.

बिना अंडे का तुरंत बनने वाला वनिला केक (Eggless Instant Vanila Cake Recipe in hindi) की सामग्री –

  • 1 पैकेट मैरी गोल्ड बिस्कुट (बड़ा वाला पैकेट)

  • 100 gm डार्क चॉकलेट

  • 100 gm मिल्क चॉकलेट

  • 1 tsp वनिला एसेंस

  • थोड़े से बारीक कटे बादाम पिस्ता

  • 8 – 10 चेरी

  • 100 gm व्हिप्ड क्रीम

बिना अंडे के वनिला केक (Eggless Instant vanila Cake Recipe in hindi) ka trika –

  • बिस्कुट को हाथों से एक दम बारीक चुरा कर लें

  • अब एक बड़े बर्तन में पानी गरम करें उसके उपर छोटा बर्तन रखें और उस पर दोनों तरह की चॉकलेट डाले.

  • इसे डबल ब्वॉयलर प्रोसेस कहते है. इस तरह से 2-3 मिनट बाद चॉकलेट पिघल जाएगी. अगर आपके पास माइक्रोवेव है तो उसके बर्तन में चॉकलेट डालें और उसे डेढ़ मिनट के लिए माइक्रोवेव कर लें

  • चॉकलेट को अच्छी तरह से मिला लें. अब चुरा की हुई बिस्कुट में आधी चॉकलेट मिला लें. फिर वनिला एसेंस और मेवे मिला लें

  • एक सर्विंग प्लेट में इस मिक्सचर को एक केक की तरह रखे और गोल शेप बना दे. अब इसे अच्छे से दबा कर सभी तरफ से सही आकर दे दें

  • अब प्लेट को 15 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दे.अब प्लेट निकालें और उसके उपर बाकि बची हुई चॉकलेट डाले(चॉकलेट जम गई हो तो उसे वापस उसी विधि से पिघला ले).

  • चॉकलेट पुरे केक को अच्छे से कवर कर लेनी चाहिए. अगर चॉकलेट कम लगे तो थोड़ी थोड़ी लेकर और पिघला लें

  • चॉकलेट को केक के उपर अच्छे से फैला लें, और फिर 10 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें

  • अब व्हिप्ड क्रीम से मन चाही डिजाईन बनायें और चेरी से सजाएँ

Next Article

Exit mobile version