Loading election data...

Christmas Decoration Ideas: कोरोना काल में इन 4 तरीकों से सजाएं अपना Christmas Tree, परिवार के साथ बिताए सुनहरे पलों की तसवीरों से भी कर सकते हैं सजावट

Christmas Decoration Ideas, Christmas Tree Kaise Sajaye, Decorations List, Images, Items, Online: 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार आने वाला है. ऐसे में यदि आप भी सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ज्ञात होगा कि क्रिसमस का नाम आते ही सांता क्लॉस, जिंगल बेल, गिफ्ट, केक, लाइटिंग आदि जेहन में आ जाती है. क्रिसमस ट्री को खास तौर पर सजाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसके बिना यह पर्व अधूरा है. ऐसे में आइए आज आपको बताते हैं क्रिसमस ट्री सजाने के विभिन्न उपाय...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 1:08 PM

Christmas Decoration Ideas, Christmas Tree Kaise Sajaye, Decorations List, Images, Items, Online: 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार आने वाला है. ऐसे में यदि आप भी सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ज्ञात होगा कि क्रिसमस का नाम आते ही सांता क्लॉस, जिंगल बेल, गिफ्ट, केक, लाइटिंग आदि जेहन में आ जाती है. क्रिसमस ट्री को खास तौर पर सजाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसके बिना यह पर्व अधूरा है. ऐसे में आइए आज आपको बताते हैं क्रिसमस ट्री सजाने के विभिन्न उपाय…

क्रिसमस ट्री को विभिन्न तरीकों से सजाया जा सकता है. कुछ लोग इसे खाने पीने की चीजों तो कुछ रंग बिरंगे फूल या तस्वीरों से भी सजाते है. आप भी अपने इस क्रिसमस को बना सकते हैं खास..

खाने पीने की चीजों से सजाएं क्रिसमस ट्री

इस बार क्रिसमस ट्री को आप खाने-पीने की चीजों से सजा सकते हैं. इसके लिए आप कुछ इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फल का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही साथ चाकलेट व नट्स से भी क्रिसमस ट्री को सजा सकते हैं. कोरोना काल में संदेश देने के साथ-साथ इनोवेटिव हो सकता है आपकी ये सजावट.

बाजार में बिकने वाले सजावट के समानों से सजाएं क्रिसमस ट्री

क्रिसमस का बाजार सज चुका है. मार्केट में क्रिसमस ट्री सजाने के लिए विभिन्न लाइट्स, रंग-बिरंगे पॉम व अन्य सामग्रियां मिल जाएंगी. आप उन्हें खरीद कर भी अपने ट्री को बढ़िया ढ़ंग से सजा सकते है.

Also Read: Eggless Cake Recipe: आधे घंटे से कम समय में ऐसे घर में बनाएं एगलेस केक, जानें सामग्री डिटेल व बनाने की पूरी विधि
रंग-बिरंगे फूलों से सजाएं क्रिसमस ट्री

क्योंकि सांता क्लॉस भी लाल और उजले रंग में होता है. ऐसे में आप इन रंगों के कॉम्बीनेशन वाले फूलों से अपना क्रिसमस ट्री सजा सकते हैं. इसके अलावा कई विपरीत रंगों के फूलों से भी ट्री की साज-सज्जा कर सकते हैं. यह इको फ्रेंडली के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी लगेगा.

Also Read: Christmas Cake Recipe: घर में ऐसे बनाएं ड्राइ फ्रूट क्रिसमस केक, जानें बनाने की पूरी विधि और सामग्री डिटेल
परिवार के मेंबर्स की तस्वीरों से सजाएं क्रिसमस ट्री

पहले भी यह आईडिया अपनाया जा चुका है. लेकिन, यह आपके लिए आज भी बिल्कुल इनोवेटिव हो सकता है. इसके लिए आपको घर के सदस्यों के साथ बिताए फेवरेट मोमेंट या कोई सुनहरे यादगार पल की तस्वीरों को प्रिंट आउट करवाकर अपने क्रिसमस ट्री धागे की मदद से टांगना होगा. यह डेकोरेशन खूबसूरत के साथ-साथ मेमोरेबल भी होगा.

Also Read: Christmas Cake Recipe: बिना अंडे का बनाएं ड्राइ फ्रूट क्रिसमस केक, जानें बनाने की विधि, सामग्री, बेकिंग का समय व अन्य डिटेल

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version