स्नो लुक वाले क्रिसमस ट्री का अलग ही आकर्षण होता है. रेड, सिल्वर और गोल्डने बॉल के साथ ऐसे क्रिसमस ट्री बहुत ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं.
इस क्रिसमस आप अपने घर पर ब्लू थीम पर क्रिसमस ट्री डेकोरेट कर सकते हैं. कलफुल लाइट्स के बीच ब्लू कलर को हाइलाइट करें.
रेड थीम पर बना ऐसा क्रिसमस ट्री बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लग सकता है. छोटे-बड़े रेड बॉल के साथ इस डिजाइन को फॉो करते हुए क्रिसमस ट्री डेकोरेट कर सकते हैं.
व्हाइट थीम पर बना यह क्रिसमस ट्री बिल्कुल हट कर है. सफेद रिबन, सेफेद बॉल और गोल्डन लाइट्स इसे आकर्षक बना रहे हैं.
स्नो थीम पर डकोरेट कर ऐसे क्रिसमस ट्री आसानी से डिजाइन कर सकते हैं. हेवी स्नो दिखाने के लिए सिल्वर बॉल, सिल्वर स्टार, सिल्वर मोजे और सिल्वर गिफ्ट रैपर का इस्तेमाल करें.
कम स्पेस में ऐसे क्रिसमस ट्री आसानी से सजा सकते हैं. कैंडल के साथ रेड या मनपसंद कलर के बॉल का इस्तेमाल कर डकोरेशन करें.
कलरफुल क्रिसमस ट्री बनाना है तो कलरफुल बॉल और लाइट्स के साथ इसे खूबसूरत अंदाज में डेकोरेट कर सकते हैं.
क्रिसमस ट्री का फ्लावरी लुक बिल्कुल अलग है. क्रिसमस ट्री को ऐसे डेकोरट कर आप अपने घर में यूनिक स्टाइल से क्रिसमस ट्री डेकोरेट कर सकते हैं.
ग्रीन और व्हाइट थीम के साथ ऐसा क्रिसमस ट्री बहुत ही आकर्षक लगता है. सफेद फूलों, स्टार्स और बॉल की मदद से डकोरेट करें.
रेड बॉल और व्हाइट लाइट्स की मदद से अपने घर के क्रिसमस ट्री को बहुत ही आसानी से ऐसा लुक दे सकते हैं.
खूबसूरत गिफ्ट पैकेट्स, कार्ड्स, रेड रिबन, बो और रेड बॉल की मदद से अपने घर के क्रिसमस ट्री को कुछ अलग अंदाज में डेकोरेट करें.
व्हाइट थीम के साथ स्नो वाला क्रिसमस ट्री ठंड के मौसम के अनुसार डेकोरेट किया गया है. रंग-बिरंगे बॉल और आर्टिफिशियल स्नो की मदद से ऐसे डेकोरेशन कर सकते हैं.
व्हाइट रिबन, व्हाइट बॉल की मदद से बहुत ही खूबसूरती से आप अपने घर के क्रिसमस ट्री को यूनिक तरीके से डकोरेट कर सकते हैं.
बच्चों के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर मिक्की माउस थीम पर अपने घर के क्रिसमस ट्री को कुछ ऐसा डिफरेंट लुक दे सकते हैं.
रेड बैलून की मदद से कभी क्रिसमस ट्री नहीं सजाया है तो अब ट्राई करें. यह बिल्कुल अलग नजर आएगा.