Cinnamon: दालचीनी खाने के ये हैं 5 फायदे

Cinnamon: दालचीनी का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है. आयुर्वेद में दालचीनी का उपयोग औषधीय के रूप में किया जाता है. चलिए जानते हैं दालचीनी खाने के फायदे...

By Shweta Pandey | May 31, 2024 5:44 PM

Cinnamon: दालचीनी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. दालचीनी, जिसे अंग्रेजी में “Cinnamon” कहा जाता है, एक प्रकार का मसाला है जो दालचीनी के पेड़ की छाल से प्राप्त होता है. यह विश्व भर में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और अपने औषधीय गुणों के लिए भी प्रसिद्ध है. चलिए जानते हैं दालचीनी खाने के फायदे..

इम्यूनिटी बढ़ाएं

दालचीनी में कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं. अगर आपको सर्दी और जुकाम है तो दालचीनी का सेवन करना शुरू कर दें. इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी में दालचीनी को उबाल लें और फिर उस पानी को पिएं. इससे आपकी इम्यूनिटी बढ़ेगी.

कब्ज दूर करें

अगर आपको कब्ज की समस्या है तो दालचीनी का पानी पीना शुरू कर दें. इससे कब्ज, गैसे आदि की समस्या से निजात मिलेगा. दालचीनी का पानी बॉडी को डिटॉक्स भी करता है.

Also Read: रोजाना भीगे हुए काजू खाने के 5 जबरदस्त फायदे

वजन कम करने में

अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो दालचीनी का उपयोग करना शुरू कर दें. गुनगुने पानी में दलचीनी का पाउडर मिलाकर पिएं. इसमें मौजूद फाइबर वजन घटाने में मदद करता है.

पाचन में

दालचीनी का सेवन पाचन को दुरुस्त रखने में मदद करता है. अगर आप रोजाना दालचीनी का पानी पीते हैं तो इससे आपका पाचन मजूबत होगा. इसके साथ ही पेट में कब्ज, अपच और गैस की समस्याओं से भी निजात मिलता है.

बॉडी करें डिटॉक्स

गर्मी के दिनों में बॉडी को डिटॉक्स करना बेहद जरूरी होता है. अगर आप रोजाना दालचीनी का सेवन करते हैं तो यह आपके शरीर के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है. यह बॉडी को अंदर से डिटॉक्स करता है.

Also Read: तेजपत्ता का पानी पीने के 4 फायदे

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version