16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How to Keep Tiles Clean: टाइल्स को साफ करने के लिए न करें इन चीजों का इस्तेमाल

How to Keep Tiles Clean: आजकल लगभग हर कोई अपने घरों में टाइल्स लगवाते हैं. फ्लोर से लेकर किचेन की दीवारों तक चमचमाते डिजाइन वाली टाइल्स लगी होती हैं. इनकी चमक फीकी न पड़े, इसलिए इसकी रोजाना साफ-सफाई भी जरूरी है

How to Keep Tiles Clean: आजकल लगभग हर कोई अपने घरों में टाइल्स लगवाते हैं. फ्लोर से लेकर किचेन की दीवारों तक चमचमाते डिजाइन वाली टाइल्स लगी होती हैं. इनकी चमक फीकी न पड़े, इसलिए इसकी रोजाना साफ-सफाई भी जरूरी है. लाइट कलर्स के टाइल्स पर दाग बहुत आसानी से दिखते हैं. इसलिए इसे साफ करने के लिए आमतौर पर लोग कई तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मिनटों में टाइल्स को चमका देने वाले ये प्रोडक्ट्स बाद में इन्हें खराब और खुरदरा भी कर देते हैं. ऐसे में जानें उन प्रोडक्ट्स के बारे में, जो टाइल्स की खूबसूरती को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

एसिड वाले उत्पाद

इसमें कोई शक नहीं है कि एसिड जिद्दी गंदगी को भी पलक झपकते साफ कर देता है, लेकिन इसके साथ सरफेस को भी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में यदि आप टाइल्स को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, तो जल्दी आपकी टाइल्स की चमक फीकी पड़ सकती है.

लोहे का जूना और ब्रश

लोहे का जूना और ब्रश हर घर की सफाई में बहुत अहम किरदार निभाते हैं, लेकिन यदि आपके घर में टाइल्स लगा है, तो इसका इस्तेमाल बंद करना आपके लिए बहुत जरूरी है. इससे टाइल्स पर निशान पड़ जाता है, जिससे टाइल्स की चिकनाहट ज्यादा समय तक बरकार नहीं रह पाती है. ऐसे में बेहतर है कि आप टाइल्स की सफाई के लिए स्पंज का इस्तेमाल करें.

Also Read: Surya Grahan 2023 In India Date and Time: साल का पहला सूर्य ग्रहण कब और कहां दिखेगा, सूतक काल समेत डिटेल जानें
मिट्टी का तेल

टाइल्स पर अगर कोई जिद्दी दाग लग जाये, तो इसे हटाने के लिए कई लोग घरेलू उपाय के तौर पर मिट्टी के तेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केरोसिन में कई हार्ड केमिकल होते हैं, जो आपके चिकने टाइल्स को खुरदरा बना सकते हैं. इससे टाइल्स की खूबसूरती खत्म हो सकती है.

केमिकल क्लीनर्स

टाइल्स की सफाई में हार्ड केमिकल क्लीनर्स बेहतरीन रिजल्ट देते हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल से टाइल्स कमजोर होने लगते हैं, जिससे यह बिना कारण ही टूट सकते हैं.

बाथरूम क्लीनर

आमतौर पर बाथरूम क्लीनर ज्यादा हार्ड होते हैं. क्योंकि, इस एरिया में होने वाली गंदगी बाकी जगह से काफी अलग होती है. ऐसे में घरे के दूसरे हिस्सों में इसका इस्तेमाल मतलब मिनटों में सफाई के बदलने में अपने महंगे टाइल्स को खराब करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें