Cleaning Tips: काले के हो गए हैं चांदी के पायल, इन घरेलू उपाय से करें साफ, लगेगी बिल्कुल नई

Cleaning Tips: शादीशुदा महिलाएं हों या अविवाहित लड़कियां, सभी को चांदी की पायल पहनने का बहुत शौक होता है, लेकिन बार-बार पानी के संपर्क में आने से चांदी का रंग काला पड़ जाता है. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप पायल को कैसे चमका सकती हैं.

By Bimla Kumari | October 10, 2024 2:37 PM

Cleaning Tips: भारत में सोने-चांदी की बिक्री खूब देखने को मिलती है, लेकिन अक्सर रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली चीजें काली पड़ जाती हैं. इसमें आप चांदी की पायल ले सकते हैं. शादीशुदा महिलाएं हों या अविवाहित लड़कियां, सभी को चांदी की पायल पहनने का बहुत शौक होता है, लेकिन बार-बार पानी के संपर्क में आने से चांदी का रंग काला पड़ जाता है. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप पायल को कैसे चमका सकती हैं.

कैसे करें सफाई

  • अगर आप चाहती हैं कि आपकी चांदी की पायल फिर से नई जैसी हो जाए, तो यह सबसे आसान तरीका है.
  • सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा गर्म पानी डालें, और उसमें कम से कम तीन चम्मच नमक डालें.
  • एक नींबू निचोड़ें, फिर पायल को उस पानी में डाल दें.
  • कुछ देर पानी में रखने के बाद जब आप पायल को दोबारा देखेंगी, तो वह नई जैसी चमकने लगेगी.

also read: Good ya Bad: कौआ का घर पर बैठना किस बात का देता है संकेत,…

सिरका

  • सिरके की मदद से भी चांदी की पायल को आसानी से साफ किया जा सकता है.
  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में पानी गर्म करना होगा, फिर उसमें 3 चम्मच सिरका डालना होगा.
  • इसके साथ ही आपको बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल करना होगा और इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना होगा.
  • अब चांदी के आभूषणों को इस घोल में 2-3 घंटे तक रहने दें.
  • फिर कुछ देर बाद इसे ठंडे पानी में डालकर निकाल लें और सूखने दें.
  • इस तरह आपकी चांदी की पायल नई जैसी चमक उठेगी.

also read: Navratri 2024: कन्या पूजन के बाद कुंवारी कन्या को चढ़ाएं ये चीज, मिलेगा देवी…

फॉयल पेपर चांदी को चमकाने में मदद करेगा

  • अपनी चांदी की पायल को नई जैसी चमकाने के लिए सबसे पहले आपको एक फ्राइंग पैन में फॉयल पेपर फैलाना होगा.
  • अब इसमें 3 गिलास पानी डालें और एक चम्मच नमक डालें. फिर पानी को अच्छे से उबाल आने तक गर्म करें.
  • पानी गर्म हो जाने के बाद इसमें चांदी की पायल डालकर 2 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गैस बंद कर दें और पायल को पानी से बाहर निकाल लें.
  • इससे चांदी की चमक वापस आ जाएगी.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version