Cleaning Tips: विश्वकर्मा पूजा पर मशीनों को आसानी से साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके

Cleaning Tips: अगर आप भी इस विश्वकर्मा पर मशीनों को साफ करने वाले हैं, तो इस लेख में आपको सफाई करने के कुछ तरीके बताए जा रहे हैं, इन तरीकों से मशीने कम समय में ही आसानी से साफ हो जाती है.

By Tanvi | September 13, 2024 12:17 PM

Cleaning Tips: हर साल की तरह इस साल भी विश्वकर्मा पूजा का त्योहार 17 सितंबर को मनाया जाने वाला है. यह दिन शिल्पों और शिल्पकारों को सम्मान देने का होता है. इस दिन लोग सभी मशीनों की पूजा करते हैं, चाहे उनका इस्तेमाल घर पर किया जा रहा हो या फिर कारखानों में. हर मशीन को अच्छी तरह साफ करके उसके ऊपर फूल चढ़ाकर, उनकी पूजा करने का रिवाज भी बहुत पुराना है. इस दिन मशीनों की सफाई करना आसान काम नहीं होता है, इसमें बहुत ज्यादा मेहनत के साथ, बहुत ज्यादा समय की भी आवश्यकता होती है. अगर आप भी इस विश्वकर्मा पर मशीनों को साफ करने वाले हैं, तो इस लेख में आपको सफाई करने के कुछ तरीके बताए जा रहे हैं, इन तरीकों से मशीने कम समय में ही आसानी से साफ हो जाती है.

संभव हो तो पुर्जो को अलग करें

Credit-istock

अगर आप किसी ऐसी मशीन की सफाई कर रहे हैं, जिनके पुर्जो को अलग कर पाना संभव हो तो आप इसके अलग-अलग हिस्सों को अच्छी तरह साफ करें. कुछ पुर्जे ऐसे होते हैं, जिनकी गहराई से सफाई करना जरूरी होता है और यह पुर्जो को अलग-अलग करके ही संभव हो पाता है.

Also read: Skin Care Tips: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें

Also read: Personality Traits: जानिए कैसा होता है, ज्यादा किताब पढ़ने वालों का व्यक्तिव

सिरका और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

Credit-istock

अगर मशीन में कुछ ऐसे दाग लग गए हैं जो आसानी से और सामान्य डिटर्जेंट की सहायता से साफ नहीं हो रहे हैं तो आप सफाई करने के लिए सिरका और बेकिंन सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको करना बस इतना है कि आधा कप बेकिंग सोडा में 1 कप सिरका मिलाकर, एक पेस्ट बना लेना है और फिर इससे गहरे दागों को हटाने का प्रयास करना है.

निर्देशों का करें पालन

Credit-istock

हर मशीन के साथ एक निर्देश पुस्तिका आती है, जिसमें उस मशीन की सफाई से संबंधित भी कुछ निर्देश होते हैं. मशीन की सफाई के लिए ये निर्देश ज्यादा प्रभावी तरीके के काम कर सकते हैं. निर्देशों में सफाई करने के लिए किस कपड़े का इस्तेमाल किया जाए, इस बारे में जो लिखा गया है, उसे सावधानी से पढ़ना चाहिए, क्योंकि हर मशीन को साफ करने के लिए एक तरह के कपड़े का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. कुछ मशीनों को साफ करने के लिए, मुलायम कपड़े की इस्तेमाल की सलाह दी जाती है, ताकि मशीन में किसी भी प्रकार का कोई निशान ना लगे, वहीं ज्यादा गहरे दागों को हटाने के लिए कड़े कपड़ों या फिर किसी स्पन्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also read: Skin Care Tips: इन तेलों का करें चेहरे पर इस्तेमाल, ग्लोइंग दिखेगी स्किन

Trending Video

Next Article

Exit mobile version