Loading election data...

Clothing According to Days: शनिवार को लोग क्यों पहनते हैं काले कपड़े, पढ़िए किस दिन कौन सा रंग होगा लाभदायक

Clothing According to Days: माना जाता है कि नियमों के अनुसार दिनों पर कपड़े पहनने से आप को कई तरह के फायदे होते हैं और आप के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में जानें किस दिन कौन सा रंग पहनना माना जाता है शुभ.

By Pushpanjali | March 16, 2024 2:58 PM

Clothing According to Days: हिंदू धर्म में हर दिन के लिए नियमित रूप से एक शुभ रंग तय किया जाता है, और हर एक रंग का अपना एक महत्व है. माना जाता है कि नियमों के अनुसार दिनों पर कपड़े पहनने से आप को कई तरह के फायदे होते हैं और आप के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में जानें किस दिन कौन सा रंग पहनना माना जाता है शुभ.

Clothing according to days: शनिवार को लोग क्यों पहनते हैं काले कपड़े, पढ़िए किस दिन कौन सा रंग होगा लाभदायक 9

सोमवार (Monday)

Clothing according to days: शनिवार को लोग क्यों पहनते हैं काले कपड़े, पढ़िए किस दिन कौन सा रंग होगा लाभदायक 10

सोमवार को खास तौर से भगवान शिव और चंद्र भगवान को समर्पित है. इस दिन सफेद रंग के कपड़ों को पहनना शुभ माना जाता है. सफेद रंग शुद्धता, भक्ति और शांति का प्रतीक है.

Vatican City: पोप फ्रांसिस के शहर में 95 सालों से नहीं पैदा हुआ एक भी बच्चा, जानें क्या है इसका कारण

: Clothing According to Days: शनिवार को लोग क्यों पहनते हैं काले कपड़े, पढ़िए किस दिन कौन सा रंग होगा लाभदायक

मंगलवार (Tuesday)

Clothing according to days: शनिवार को लोग क्यों पहनते हैं काले कपड़े, पढ़िए किस दिन कौन सा रंग होगा लाभदायक 11

मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से होता है, साथ ही यह दिन हिंदू धर्म में भगवान हनुमान को भी समर्पित है. ऐसे में इस दिन खास तौर से लाल या लाल के अन्य शेड के रंगों के कपड़े पहनना चाहिए.

बुधवार (Wednesday)

Clothing according to days: शनिवार को लोग क्यों पहनते हैं काले कपड़े, पढ़िए किस दिन कौन सा रंग होगा लाभदायक 12

बुधवार के दिन का संबंध बुध ग्रह से होता है. इस दिन खास तौर से हरे रंग के कपड़ों को धारण करना चाहिए. हरे रंग के अलावा आप ब्लू या ब्राउन रंग के कपड़े भी इस दिन पहन सकते हैं.

बृहस्पतिवार (Thursday)

Clothing according to days: शनिवार को लोग क्यों पहनते हैं काले कपड़े, पढ़िए किस दिन कौन सा रंग होगा लाभदायक 13

बृहस्पतिवार का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है जो हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. इस दिन खास तौर से पीले या नारंगी रंग के वस्त्रों को धारण करना चाहिए.

शुक्रवार (Friday)

Clothing according to days: शनिवार को लोग क्यों पहनते हैं काले कपड़े, पढ़िए किस दिन कौन सा रंग होगा लाभदायक 14

शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह से संबंधित है. इस दिन हल्के नीले और सफेद कपड़े पहनने चाहिए. ऐसे रंग प्रेम, खूबसूरती और क्रिएटिविटी के प्रतीक होते हैं.

शनिवार (Saturday)

Clothing according to days: शनिवार को लोग क्यों पहनते हैं काले कपड़े, पढ़िए किस दिन कौन सा रंग होगा लाभदायक 15

शनिवार शनि ग्रह को समर्पित होता है. इस दिन काले या डार्क ब्लू कपड़े पहनने चाहिए, ऐसे रंग डिसिप्लिन और प्रोटेक्शन को दर्शाते हैं.

रविवार (Sunday)

Clothing according to days: शनिवार को लोग क्यों पहनते हैं काले कपड़े, पढ़िए किस दिन कौन सा रंग होगा लाभदायक 16

रविवार का दिन खास तौर से सूर्य भगवान से संबंधित होता है. इस दिन नारंगी, लाल, पीले , पिंक या मैरून रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.

Vastu Tips: पूर्व दिशा के वास्तु दोष से घर में आती हैं परेशानियां, इन उपायों से पाएं छुटकारा

: Clothing According to Days: शनिवार को लोग क्यों पहनते हैं काले कपड़े, पढ़िए किस दिन कौन सा रंग होगा लाभदायक

Next Article

Exit mobile version