Copper Triangle benefits: घर में तांबे का त्रिकोण रखना माना जाता है शुभ, देगा अनगिनत फायदे

Copper Triangle benefits: पूजा-पाठ के दौरान तांबे का इस्तेमाल भी बेहद फलदायी माना जाता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में तांबे की धातु के कई फायदे बताए गए हैं. आइए जानते हैं घर में तांबे का त्रिकोण रखने के फायदे क्या हो सकते हैं.

By Bimla Kumari | October 6, 2024 1:06 PM
an image

Copper Triangle benefits: हिंदू धर्म में तांबे को बेहद पवित्र माना जाता है. तांबे से बनी चीजों को घर में रखना न सिर्फ बेहद शुभ होता है, बल्कि पूजा-पाठ के दौरान तांबे का इस्तेमाल भी बेहद फलदायी माना जाता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में तांबे की धातु के कई फायदे बताए गए हैं. आइए जानते हैं घर में तांबे का त्रिकोण रखने के फायदे क्या हो सकते हैं.

तांबे का त्रिकोण बनाने की विधि

  • सबसे पहले घर में लाल रंग का भोज पात्र लेकर आएं. फिर उसमें लाल चंदन और केसर डालें.
  • फिर तांबे के त्रिकोण को लाल भोजन पात्र पर चिपका दें. ध्यान रहे कि त्रिकोण को भोज पात्र से हटाना नहीं चाहिए.
  • उस तांबे के त्रिकोण को अपने घर के मंदिर में रख दें. फिर शुक्रवार के दिन त्रिकोण का शुद्धिकरण करें.
  • तांबे के त्रिकोण को दूध से स्नान कराएं. फूल, अक्षत और गंगाजल छिड़कें.
  • फिर जो तांबे का त्रिकोण आप लेकर आए हैं, उसके मंत्रों का जाप करें.
  • उदाहरण के लिए, यदि तांबे का त्रिकोण मां लक्ष्मी का है, तो मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें.
  • फिर तांबे के त्रिकोण को रेशमी कपड़े में लपेटकर मंदिर या तिजोरी में रख दें.
  • हर शुक्रवार को तांबे के त्रिकोण को दूध या गंगाजल से शुद्ध करें.
  • याद रखें, यंत्र पूजा में लक्ष्मी मंत्रों का जाप अनिवार्य है, चाहे वह किसी भी भगवान का त्रिकोण हो.

तांबे का त्रिकोण रखने के फायदे

  • घर में तांबे का त्रिकोण रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वृद्धि होती है.
  • घर में तांबे का त्रिकोण रखने से कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है. कर्ज से मुक्ति मिलती है.
  • घर में तांबे का त्रिकोण रखने से मंगल ग्रह शांत होता है और मंगल दोष नहीं लगता है.
  • घर में तांबे का त्रिकोण रखने से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है.
  • घर में तांबे का त्रिकोण रखने से खुद का घर खरीदने या बनवाने का प्रबल योग बनता है.
  • घर में तांबे का त्रिकोण रखने से घर की नकारात्मकता अपने आप खत्म हो जाती है.
  • घर में तांबे का त्रिकोण रखने से खर्च की अधिकता और नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.

Trending Video

Exit mobile version