19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coriander Seed Water Benefits: जानिए धनिया का पानी पीने से क्या लाभ होता है

धनिया का पानी हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है. ये आपके पाचन को सुधारने में मदद करता है और ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखता है.

Coriander Seed Water Benefits: रसोई में आपको तरह – तरह के मसाले मिलते हैं. ये मसाले न सिर्फ हमारे भोजन का स्वाद बढ़ाने का काम करते हैं पर इनके कई सेहत संबंधी फायदे भी होते हैं. यहां हम आपको एक ऐसे ही मसाले के बारे में जो आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये खास मसाला है धनिया, धनिया के बीजों में विटामिन ए, सी और के पाए जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए अच्छा होता है. धनिया का पानी बनाने के लिए आपको दो कप पानी चाहिए, इसे आपको हलकी आंच पर गैस पर चढ़ाकर गरम होने देना है, फिर इसमें एक चमच धनिया के बीज डालने हैं. कुछ समय बाद पानी का रंग बदलने लगेगा. उसके बाद इसे गैस से उतारकर थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दे. इस पानी को आपको सुबह में खाली पेट पीना चाहिए, ऐसा करने से आपको इसका सम्पूर्ण लाभ मिलेगा.

Also Read: Health : Black Pepper : मसालों का राजा कहा जाता है यह भारतीय मसाला, जानें किसे कहा जाता है औषधीय गुणों से युक्त इस मसाले का पहला घर

धनिया का पानी पीने से क्या फायदा होता है

  • पाचन तंत्र के लिए धनिया का पानी काफी फायदेमंद होता होता है. ये ब्लोटिंग, गैस और दस्त जैसी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है.
  • ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए धनिया का पानी असरदार माना जाता है. ये डाइबिटीज के मरीजों के लिए लाभदायक होता है.
  • धनिया का पानी कई सारे एंटीऑक्सीडेंट्स से भरा होता हैं. एंटीऑक्सीडेंट्स ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कंट्रोल करने में मदद करता है. ये उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी कम करता है और बहुत सारे क्रोनिक बीमारियों के खतरे से बचाता है.
  • इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. धनिया का पानी पीने से आपके शरीर से इन्फ्लेमेशन की समस्या दूर रहती है. इंफ्लेमेटरी बीमारियां भी इसे पीने से दूर रहती हैं.
  • धनिया का पानी वजन घटाने में भी आपकी सहायता करता है. धनिया फाइबर से भरपूर होता है, इसका हर दिन सेवन करने से ये वजन घटाने में लाभदायक साबित हो सकता है.
  • यह एक डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है. शरीर में टॉक्सिन्स के बढ़ जाने से आपको कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है, साथ ही त्वचा पर भी इन टॉक्सिन्स का असर देखने को मिलता है. धनिया पानी पीने से आपके शरीर से सारे टॉक्सिन्स बहार निकल जाते हैं और त्वचा में भी फर्क देखने को मिलता है.

Also Read: Healthy Diet : अखरोट को पानी में भिगोकर खाने से मिलते हैं कई चमत्कारी फायदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें