Loading election data...

Corona News: WHO का ऐलान, कहा-कोविड-19 से होने वाली मौतों में 15 फीसदी की गिरावट, नये मामलों में भी कमी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में पिछले सप्ताह 15 फीसदी की गिरावट आयी है, जबकि संक्रमण के नये मामले पहले के मुकाबले नौ प्रतिशत कम दर्ज हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 9:58 AM

देशभर में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. इसको लेकर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में पिछले सप्ताह 15 फीसदी की गिरावट आयी है, जबकि संक्रमण के नये मामले पहले के मुकाबले नौ प्रतिशत कम दर्ज हुए. कोविड-19 महामारी के ताजा साप्ताहिक मूल्यांकन में संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि पिछले सप्ताह दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 53 लाख मामले आए हैं, जबकि संक्रमण से 14,000 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना के मामलों में आई कमी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र को छोड़कर दुनिया के सभी क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में गिरावट आ रही है. अफ्रीका में कोविड से होने वाली मौतों में 183 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जबकि यूरोप में इनमें करीब एक तिहाई (33 फीसदी) और अमेरिका में 15 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. इसके बावजूद, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 के मामले पूरी तरह से सामने नहीं आ रहे हैं, क्योंकि कई देशों ने अपनी जांच में कमी कर दी है और वायरस की निगरानी के लिए ‘प्रोटोकॉल’ का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे वास्तविकता से बहुत कम मामले सामने आ रहे हैं.

ओमीक्रोन बीए.5 के मामले आए सामने

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि पूरी दुनिया में इस वक्त संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले कोरोना वायरस के ओमीक्रोन बीए.5 स्वरूप के आ रहे हैं और दुनिया भर में संक्रमण के करीब 70 फीसदी मामले इसी के हैं. पिछले महीने ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 99 प्रतिशत मामले ओमीक्रोन के अलग-अलग स्वरूप के हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में फाइजर ने अमेरिकी नियामक अधिकारियों से कहा था कि वे कंपनी के नए टीके को मंजूरी दे दें, जिनकी मदद से ओमीक्रोन के नये स्वरूपों बीए.4 और बीए.5 से बचाव संभव है.

Also Read: Corona से बचने के लिए तीसरा डोज जरूरी, तीनों डोज से होगी पूरी सुरक्षा, न करें आनाकानी
FDA ने वैक्सीन निर्माताओं को दिया ये आदेश

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने वैक्सीन निर्माताओं को आदेश दिया था कि वे अपने टीकों में बदलाव करके उन्हें बीए.4 और बीए.5 से लड़ने योग्य बनाएं. इस बीच, ब्रिटेन में नियामकों ने मॉडर्ना के कोविड-19 टीके के नये संस्करण को पिछले सप्ताह मंजूरी दे दी जो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप बीए.1 से बचाव करने में सक्षम है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version