देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता नजर आ रही है. इस बीच डॉक्टरों का कहना है कि पिछले दो सप्ताह में दिल्ली के कई अस्पतालों में कोविड के लक्षणों जैसे बुखार, सामान्य जुकाम, खांसी और शरीर दर्द आदि से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है. यह मौसम की वजह से भी हो सकता है क्योंकि बारिश, आर्द्रता और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं बढ़ रही हैं.
कई बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि कई मरीजों में यह लक्षण लगातार बने हुए हैं, लेकिन उन्होंने कोविड के लिए अपना ‘आरटी-पीसीआर जांच’ नहीं कराया. अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर सुरंजीत चटर्जी ने कहा कि हमें कोविड के मामलों में वृद्धि नहीं दिख रही है. लेकिन पिछले दो सप्ताह में कई मरीज बुखार, सामान्य जुकाम, खांसी, दस्त, शरीर में दर्द और अन्य लक्षणों के साथ डॉक्टरी सलाह के लिए आ रहे हैं. कुछ मरीजों में इनमें से एक लक्षण है, जबकि कई अन्य में ज्यादा लक्षण नजर आ रहे हैं.
वरिष्ठ डॉक्टर सुरंजीत चटर्जी ने आगे कहा कि ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं है. कोविड जैसे लक्षण होने के बावजूद आजकल बड़ी संख्या में लोग आरटी-पीसीआर जांच नहीं करवा रहे हैं. ऐसे मरीजों को हम कोविड की जांच कराने को कहते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 400 नये मामले आए.
Also Read: School Close News: Coronavirus का संक्रमण बढ़ा, इस राज्य में बंद किये गये स्कूल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 490 नये मामले सामने आये जबकि तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गयी. संकमण दर 3.16 प्रतिशत दर्ज की गयी. नये मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,41,905 हो गये, वहीं मृतक संख्या 26,288 हो गयी. एक दिन पहले 15,495 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें ये नये मामले सामने आये.