Parenting Tips: बोर्ड एग्जाम को लेकर बच्चों के लिए बनाएं स्ट्रेस फ्री माहौल, अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स
Parenting Tips: माता-पिता को बच्चे की पढ़ाई के लिए ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि बच्चों में पढ़ाई को लेकर ज्यादा तनाव न हो.
Parenting Tips: बच्चों के बोर्ड एग्जाम के लिए अब बहुत कम समय रह गया है. आने वाले एक-दो महीने बच्चे का भविष्य तय करने का काम करेंगे, क्योंकि इन्हीं एक दो महीने की पढ़ाई में बच्चे बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं. इन दिनों बच्चों के दिमाग में पढ़ाई को लेकर बहुत ही प्रेशर रहता है. जिसके कारण बच्चों में एग्जाम के प्रेशर को लेकर डर बैठ जाता है. जिससे बच्चे एग्जामोफोबिया के शिकार हो जाते हैं. इन दिनों पेरेंट्स को बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. माता-पिता को बच्चे की पढ़ाई के लिए ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि बच्चों में पढ़ाई को लेकर ज्यादा तनाव न हो. ऐसे में आइए जानते हैं कि बोर्ड एग्जाम की तैयारी को लेकर बच्चे माता-पिता बच्चे की कैसी मदद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चों की परवरिश के लिए पांडा पेरेंटिंग क्यों मानी जाती है बेस्ट?
यह भी पढ़ें- Parenting Tips: सोशली एक्टिव बनाने के लिए बच्चे की ऐसे करें परवरिश, जानिए खास पेरेंटिंग टिप्स
इन चीजों को बच्चे से रखें दूर
पढ़ाई से बहुत जल्द बच्चों का मन ऊब जाता है. ऐसे में माता-पिता को बच्चों की पढ़ाई को लेकर अच्छा माहौल बनाना चाहिए. पढ़ाई करते समय बच्चे की स्टडी टेबल से ध्यान भटकाने वाली सारी चीजें जैसे स्मार्टफोन, वीडियो गेम, टैबलेट आदि को हटा देना चाहिए. इसके अलावा, कमरे में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था के साथ एक आरामदायक कुर्सी भी रखनी चाहिए.
बच्चे पर न बनाएं दबाव
हर मां-बाप की चाहत होती है कि उसके बच्चे के नंबर अच्छे आएं. लेकिन अच्छे नंबर की चाहत में बच्चे पर दबाव नहीं बनाना चाहिए. इससे बच्चे की मानसिकता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा, माता-पिता को बच्चों के से बोर्ड एग्जाम के समय ज्यादा सवाल पूछने से बचना चाहिए. यह बच्चे की मानसिकता पर बुरा प्रभाव डालता है. पेरेंट्स के ज्यादा सवाल बच्चों में तनाव पैदा करने का काम करता है.
Parenting Tips से जुड़ी और भी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
बच्चों की परेशानियों को सुनें
बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते समय बच्चे हर समय पढ़ाई करते रहते हैं. जिसकी वजह से बच्चे अपने दोस्त से मुलाकात भी नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हर माता-पिता को चाहिए कि बच्चे से उसकी परेशानियों को जानें. परेशानियों को सुनने या पूछने पर बच्चों को अच्छा फील होगा. जो कि उन्हें एग्जाम की तैयारी करने में मदद करेगी.
बच्चों के लक्ष्य तय करने में करें मदद
लक्ष्य तय करने में माता-पिता को बच्चों की मदद करनी चाहिए. इससे यह समझने में मदद मिलती है कि क्या पढ़ने की जरूरत है.
यह भी पढे़ें- Parenting Tips: बच्चे को बनाना चाहते हैं स्मार्ट तो अपनाएं ये 5 पैरेंटिंग टिप्स, जानें