Cruise in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे लंबी जल मार्ग यात्रा वाले एमवी गंगा विलास क्रूज को वर्चुअल कांफ्रेंस के जरीए हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से डिब्रूगझढ़ के लिए रवाना कर दिया है. ऐसे में यदि आप भी क्रूज का सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको भारत से बाहर ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर या दुबई जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि, आप भारत में ही आलीशान क्रूज में सफर का मजा ले सकते हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि भारत में कहां-कहां क्रूज की सुविधा उपल्बध है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 13 जनवरी को सैलानियों को 52 दिनों के सफर पर निकलने वाले गंगा विलास नामक क्रूज जहाज को रवाना किया था. सैलानियों को राष्ट्रीय उद्यान, सुंदरवन डेल्टा, काजीरंगा नेशनल पार्क समेत 50 से अधिक ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर रुक कर भ्रमण कराया जायेगा. यात्रा के दौरान जहाज 27 छोटी-बड़ी नदियों से होते हुए कोलकाता स्थित सुंदरवन डेल्टा से होकर बांग्लादेश के सुंदरवन डेल्टा में प्रवेश करेगा. इसके बाद 15 दिन तक बांग्लादेश की जल सीमा में यात्रा के बाद गंगा विलास जहाज राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या दो के ब्रह्मपुत्र नदी में प्रवेश करेगा.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई क्रूज हैं, ऐसे में आपके पास कई ऑपशन होंगे अपने पसंदिदा क्रूज का चयन करने के लिए. इनमें से कुछ हैं अंडमान डॉल्फिन क्रूज, एम.वी. मकरुज लक्जरी क्रूज, और आइलैंड एक्सप्लोरर हैं. अंडमान के क्रूज में अपने मेहमानों को आनंद लेने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं और गतिविधियां मौजूद है. क्रूज जितना बड़ा और अधिक भव्य होगा, उतनी ही अधिक सुविधाएं प्रदान करने की संभावना होगी.
गोवा में घूमने के लिए वैसे तो कई जगह मशहूर है, लेकिन अगर आप क्रूज का मजा लेना चाहते हैं तो अपनी बजट के आधार पर, आप विभिन्न प्रकार के क्रूज का अनुभव कर सकते हैं. गोवा में, चपोरा, मीरामार और अन्य स्थानों सहित क्रूजिंग पर जाने के लिए विभिन्न क्षेत्र हैं. ऐसे में आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ क्रूज का आनंद ले सकते हैं.
केरल के बैकवाटर क्रूज पर सबसे शानदार आवासों में से एक है. वेम्बनाड झील और अल्लेप्पी बैकवाटर, जो केरल में सबसे बड़े बैकवाटर हैं, जिसमें प्रचुर मात्रा में हरियाली, एक शांत मनोदशा और प्यारा पानी शामिल है, पर्यटकों को दिखाई देती है.
लक्षद्वीप भारत के सबसे खूबसूरत यात्रा स्थलों में से एक है, जिसमें विभिन्न प्रकार के समुद्री जीव को देख आप चौंक जाएंगे. यहां साफ नीले समुद्र के साथ लुभावने रेतीले समुद्र तट हैं. यात्रा के साथ-साथ, पर्यटक गहरे समुद्र में गोताखोरी, कयाकिंग, जेट-स्कीइंग, समुद्री तैराकी और नौका विहार सहित कई प्रकार के जल खेलों में भाग ले सकते हैं.
सुंदरवन के माध्यम से यात्रा क्षेत्र की व्यापक प्राकृतिक सुंदरता, जलमार्गों, खाड़ियों और धाराओं की प्रचुरता और पक्षियों, सरीसृपों और स्तनधारियों की असामान्य प्रजातियों के चारों ओर होने के कारण आपको ये सपना जैसा लगेगा. क्रूज टूर आपको जलमार्गों के माध्यम से अदम्य वुडलैंड्स में पहुंचाता है जहां आप आराम कर सकते हैं और शांति का आनंद ले सकते हैं. क्रूज प्रथम श्रेणी की सेवा प्रदान करता है और दुनिया भर से कुछ शानदार भोजन प्रदान करता है.