23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cucumber tips for Korean glass skin: ककड़ी से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन: जानें ये आसान नुस्खे

ककड़ी के इन आसान नुस्खों से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन. जानें ककड़ी का उपयोग कैसे त्वचा को बना सकता है ग्लोइंग और निखरी.

Cucumber tips for Korean glass skin: अगर आप भी कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने की चाह रखते हैं, तो इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स की बजाय घर में आसानी से मिलने वाली ककड़ी का इस्तेमाल करें. ककड़ी में हाइड्रेटिंग, कूलिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को साफ, निखरा और दमकता हुआ बनाते हैं. आइए जानें कैसे ककड़ी से पाएं कोरियन ग्लास स्किन.

Cucumber Skincare Tips
Cucumber tips for korean glass skin: ककड़ी से पाएं कोरियन जैसी ग्लास स्किन: जानें ये आसान नुस्खे

 1. ककड़ी का रस – एक नेचुरल टोनर

ककड़ी का रस एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है. एक ताजे ककड़ी को घिसकर उसका रस निकाल लें. इसे अपने चेहरे पर रुई की मदद से लगाएं और सूखने दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. ये आपकी त्वचा के पोर्स को बंद करके उसे चिकना और ग्लोइंग बनाता है.

 2. ककड़ी और एलोवेरा का फेस मास्क

ककड़ी और एलोवेरा दोनों ही त्वचा को नमी देने वाले तत्व हैं. ककड़ी को घिसकर उसमें ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट तक लगे रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. इस मास्क से त्वचा में ठंडक और नमी आती है, जिससे वह मुलायम और चमकदार बनती है.

 3. ककड़ी और शहद का स्क्रब

ककड़ी और शहद का स्क्रब त्वचा के डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है. एक ककड़ी को घिसकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इस मिश्रण से हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें. 5-10 मिनट बाद चेहरे को धो लें. ये स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे एक नया, ताजा लुक देता है.

 4. ककड़ी और दही का पैक

ककड़ी और दही दोनों में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो चेहरे के काले धब्बों और दागों को हल्का करने में मदद करते हैं. ककड़ी को पीसकर उसमें एक चम्मच दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे धो लें. यह पैक त्वचा की टोन को एकसमान करता है और उसे कोमल बनाता है.

Also Read: Homemade Orange Peel Face Mask: चमकदार और बेदाग त्वचा के लिए संतरे के छिलके से बनाएं फेस मास्क

 5. ककड़ी के टुकड़ों से मसाज

ककड़ी के पतले-पतले टुकड़े काटकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. यह त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और डार्क सर्कल्स को कम करने में मददगार होता है. मसाज के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

Also Read Tomato Face Mask: चमकदार त्वचा के लिए घर पर बनायें टमाटर फेस मास्क

नियमित प्रयोग से मिलेगा ग्लास स्किन का निखार

इन आसान घरेलू नुस्खों का नियमित रूप से उपयोग करने पर आपकी त्वचा में प्राकृतिक निखार और ग्लो नजर आने लगेगा. कोरियन स्किन के जैसी क्लीयर और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए इन नुस्खों को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करें.

Also Read:Beetroot Face Mask: गालों पर चाहिए नेचुरल ब्लश तो ट्राइ करें बीटरूट फेस मास्क

Also Read:Harsingar Flower Face Mask: चेहरे की रंगत बढ़ाएगा हरसिंगार फूल से बना फेस मास्क, खूबसूरती का प्राकृतिक नुस्खा

Also Read: Avocado Peel Face Mask: नैचुरल ग्लो पाने के लिए एवोकाडो के छिलके से घर बैठे बनाए फेस मास्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें