22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cute Baby Name: अपनी लाडो का रखें प्यारा सा नाम, देखें अनोखे नामों लिस्ट और अर्थ

Cute Baby Name: अगर आप भी अपनी बेटी के लिए कोई अनोखा और खूबसूरत (Beautiful Rare Girl Names) सार्थक नाम ढूंढ रहे हैं, तो ये लिस्ट जरूर देखें. यहां से आप अपनी बेटी के लिए कोई भी नाम चुन सकते हैं.

Baby Name: घर में बच्चे के जन्म के बाद सबसे पहले दिमाग में यही बात आती है कि पैदा होने वाले बच्चे का नाम क्या रखा जाए. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बच्चों को जो भी नाम दिया जाता है, उस नाम का असर बच्चे के जीवन (Baby Name With Meaning) पर भी पड़ता है. ऐसे में माता-पिता काफी सोच-समझकर अपने बच्चों का नाम रखते हैं (Unique Girl Names With Meaning). इसके लिए लोग रिश्तेदारों की मदद लेते हैं या फिर गूगल (Baby Girl Names) पर अनोखे नामों की लिस्ट सर्च करने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी बेटी के लिए कोई अनोखा और खूबसूरत (Beautiful Rare Girl Names) सार्थक नाम ढूंढ रहे हैं, तो ये लिस्ट जरूर देखें. यहां से आप अपनी बेटी के लिए कोई भी नाम चुन सकते हैं.

  • आर्वी: ऐसी लड़की जिसके जन्म से जीवन में शांति और सुकून आए.
  • अमूल्या: अनमोल लड़की जिसका कोई मोल न हो.
  • बानी: मां सरस्वती का एक नाम.
  • चारू: ऐसी लड़की जो बेहद खूबसूरत हो.
  • चारवी: वह लड़की जो बहुत सुंदर हो.
  • गौरजा: माता गौरी का एक नाम.
  • गार्गी: देवी दुर्गा की तरह शक्तिशाली.
  • हरिणी: वह लड़की जो हिरण की तरह सुंदर हो.
  • हिमानी: देवी दुर्गा का एक नाम.
  • ईशानी: गौरी माता का एक नाम.
  • कनक: सोने की तरह.
  • काश्वी: वह लड़की जिसमें चमक हो.

also read: Chanakya Niti: कम समय में सफलता दिलाएगी चाणक्य के ये नियम, नहीं होंगे पराजय

  • कियारा: वह लड़की जो बहुत सुंदर हो और जिसके बाल गहरे सुनहरे हों.
  • लिली: एक तरह का फूल.
  • नेत्र: वह जिसकी आंखें देवी की तरह हों.
  • अनोखी: यानी सबसे अलग लड़की.
  • रेहा: दुश्मनों का नाश करने वाली.
  • सेजल: बहते पानी की तरह शुद्ध.
  • सिया: माता सीता का एक नाम.
  • ताहिरा: यानी पूरी तरह से शुद्ध.
  • तारा: यानी आसमान का तारा.
  • उदय का मतलब सुबह होता है.
  • वाणी: यानी आवाज.
  • विनी: जिसका स्वभाव बेहद विनम्र हो.
  • वहीदा: वो खूबसूरती जो किसी के पास नहीं

also read: Relationship Tips: बॉयफ्रेंड की इन हरकतों से समझें, वो ब्रेकअप करना चाहता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें