Cute Baby Name: गोलू मोलू बच्चों के लिए नहीं मिलेगा इससे अच्छा नाम, यहां से रखें बच्चे के लिए संस्कृत नाम
Cute Baby Name: अपने बच्चों को बेहद आकर्षक और पावरफुल नाम दें. ऐसे में जब बच्चा पैदा होता है, तो माता-पिता उसे सार्थक और प्यारा नाम देना चाहते हैं, ताकि बच्चे में उसके नाम जैसा व्यक्तित्व विकसित हो.
Cute Baby Name: किसी व्यक्ति का नाम न केवल उसकी पहचान होता है, बल्कि व्यक्तित्व के पहचान के साथ उसका स्वभाव भी जुड़ा होता है. कहते हैं ना जैसा नाम वैसा काम. इसलिए अपने बच्चों को बेहद आकर्षक और पावरफुल नाम दें. ऐसे में जब बच्चा पैदा होता है, तो माता-पिता उसे सार्थक और प्यारा नाम देना चाहते हैं, ताकि बच्चे में उसके नाम जैसा व्यक्तित्व विकसित हो.
बच्चों के लिए सार्थक नामों के साथ-साथ माता-पिता ऐसे नामों की तलाश में रहते हैं, जो दूसरों से अलग और आकर्षक हों. कई लोग मॉडर्न नाम यानी आज के दौर के नाम तलाश रहे हैं, जबकि कुछ अपने बच्चे का नाम पारंपरिक नामों से रखना चाहते हैं.
also read: Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि है नारी शक्ति का प्रतीक, ऐसे करें…
सबसे पहले यह तय करें कि बच्चे का नाम किस अक्षर से रखना है. उदाहरण के लिए, अगर आप अपने बच्चे का नाम R या R से रखना चाहते हैं, तो यहां बेटे और बेटी दोनों के लिए R अक्षर से शुरू होने वाले आकर्षक और सार्थक नामों की सूची दी गई है. इनमें से आप अपने बच्चे के लिए R से शुरू होने वाले नाम रख सकते हैं.
बेटे के लिए R से शुरू होने वाले आकर्षक नाम
रुत्विक- भगवान शिव का नाम
रूपम- सुंदर
रुक्मिनेश- भगवान कृष्ण
रुद्रांश- भगवान शिव
रोशित- सही व्यक्ति
रणवीर- युद्ध का विजेता
राहित्य- अमीर
राजवर्धन- राजाओं में सर्वश्रेष्ठ
also read: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर चांद सा चमकाएं चेहरा, लगाएं…
रुणित- गीत, राग
रियांश- सूर्य की पहली किरण
रिवान- एक तारा
ऋत्विक- पुजारी
रितेश- मजबूत
रिनन- भगवान गणेश
रेहान- शत्रुओं का नाश करने वाला
रिद्धिमान- सौभाग्यशाली
also read: Navratri 2024 Bhog: नवरात्रि के 9 दिन माता को इन चीजों…
R से शुरू होने वाले बेटी के नाम
रिधि- सौभाग्य
रिधिमा- प्रेम की बहार
रिया- देवी लक्ष्मी
रूपाली- सुंदर
रुचिका- आकर्षक