D letter Names: बच्चे के लिए बेहद खूबसूरत हैं D अक्षर से ये नाम, अर्थ भी शानदार

D letter Names: अगर आप बच्चे का नाम अंग्रेजी के D अक्षर से रखना चाह रहे हैं तो इस आर्टिकल में लड़के और लड़कियों दोनों के लिए इस अक्षर से बहुत ही खूबसूरत नाम बताए गए हैं.

By Shashank Baranwal | January 10, 2025 5:56 PM

D letter Names: बच्चे के कोई नाम देने के लिए पहले उसके जन्मतिथि और समय के आधार पर नाम का पहला अक्षर निकाला जाता है. फिर बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद नामकरण संस्कार के दिन बच्चे को एक प्यारा नाम दिया जाता है. माना जाता है कि नाम किसी के व्यक्तित्व निर्धारण में अहम किरदार निभाता है. इसलिए माता-पिता बच्चे का नाम रखने में बहुत सोच विचार करते हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी का D अक्षर निकला है और उसे इसी अक्षर से बहुत ही प्यारा नाम देने की सोच रहे हैं, इस लिस्ट में D अक्षर से कई नाम बताए गए हैं, जो सिर्फ यूनिक ही नहीं मॉडर्न भी हैं. इनका अर्थ भी बहुत ही खास है. अगर आप ये नाम अपने बच्चे पर रखते हैं तो यह उस पर बहुत ही जंचेगा.

यह भी पढ़ें- C letter Names: अपने बच्चे को दें C अक्षर का ये शानदार नाम, पहले नहीं सुना होगा

यह भी पढ़ें- B letter Names: बच्चे को दें B अक्षर का ये प्यारा नाम, अर्थ है बेहद खास

D अक्षर से लड़कों का नाम

दिविज– जो स्वर्ग से आया हुआ हो.
देवेन– इस नाम का अर्थ अलौकिक होता है. यह इंद्र देव से जुड़ा हुआ है.
दिशांक– इस नाम का अर्थ क्षितिज होता है.
दर्शिक– जो जानकार के साथ समझदार भी हो.
दिव्यम– जो बहुत ही प्रतिभाशाली हो.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

D अक्षर से लड़कियों का नाम

दिविशा– दुर्गा माता से जुड़ा एक बहुत ही प्यारा नाम.
द्वीती– इस नाम का अर्थ उज्ज्वल होता है.
दिव्याशी– जिस पर दिव्य आशीर्वाद हो.
दीक्षिता– इस नाम का अर्थ सही रास्ता होता है.
दीनिका– इस नाम का अर्थ उगता हुआ सूरज होता है.

यह भी पढ़ें- A letter Names: बेटे को दें A अक्षर से ये यूनिक नाम, पहले नहीं सुना होगा आपने

Next Article

Exit mobile version