Janmashtami Rangoli Designs: दही हांडी प्रतियोगिता स्थल पर बहुत सुंदर लगेंगी ये रंगोली डिजाइन

Dahi Handi Rangoli Design: इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 और 27 अगस्त को मनाया जाने वाला है, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, इस लेख में आपको दही हांडी की प्रतियोगिता की रौनक बढ़ाने वाले कुछ सुंदर रंगोली के डिजाइन दिए जा रहे हैं.

By Tanvi | August 26, 2024 3:18 PM
an image

Dahi Handi Rangoli Design: दही हांडी के बिना जन्माष्टमी का त्योहार अधूरा-सा लगता है. जन्माष्टमी के दिन जगह-जगह आयोजित की जाने वाली दही हांडी की ये प्रतियोगिताएं इस त्योहार की रौनक और इंतजार को और बढ़ा देती है. इस दिन जगह-जगह लड़कों और लड़कियों की टोलियां दही हांडी फोड़ने के लिए बहुत उत्साहित नजर आती है. दही हांडी की प्रतियोगिता की सजावट भी काफी मनमोहक और देखने वाली होती है, चाहे मटकों की सजावट हो, फूलों की सजवाट हो या फिर रंगोली, ये सभी लोगों को अपनी ओर तुरंत ही आकर्षित कर लेते हैं. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 और 27 अगस्त को मनाया जाने वाला है, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, इस लेख में आपको दही हांडी की प्रतियोगिता की रौनक बढ़ाने वाले कुछ सुंदर रंगोली के डिजाइन दिए जा रहे हैं.

दही हांडी थीम

Credit-istock

इस जन्माष्टमी आप दही हांडी के प्रतियोगिता स्थल को और सुंदर रूप देने के लिए दही हांडी थीम की रंगोली बना सकते हैं, ये प्रतियोगिता की रौनक को बढ़ाएगी और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का भी काम करेगी.

Also read: Happy Janmashtami 2024 Wishes, Images: जय कन्हैया लाल की… इस शुभ दिन पर भेजें मनमोहक शुभकामना संदेश

Also read: Rangoli Design: इस जन्माष्टमी, मोर के डिज़ाइन वाली यह रंगोली ज़रूर बनाएं

Also read: Janmashtami 2024 Aarti: आज कृष्ण जन्माष्टमी पर करें ये आरती, बरसेगी कान्हा की कृपा

फूल डिजाइन की रंगोली

Credit-istock

Also Read: Janmashtami Mehndi Design: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मनमोहक मेहंदी डिजाइन के आइडियाज

गोल रंगोली डिज़ाइन

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

आप दही हांडी की प्रतियोगिता वाले स्थान पर ये फूल डिजाइन की रंगली भी बना सकते हैं, उपलब्ध जगह के हिसाब से रंगोली के साइज को छोटा या बड़ा किया जा सकता है और इस प्रकार की रंगोली, देखने में पारंपरिक और भव्य भी लगती है.

मोर डिजाइन वाली रंगोली

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

जन्माष्टमी पर मोर डिजाइन की रंगोली भी बहुत सुंदर लगती है, क्योंकि मोर एक ऐसा पक्षी है जो कृष्ण भगवान को बहुत प्रिय है और वो हमेशा मोर का पंख भी धारण किए नजर आते हैं, इसलिए अगर आप दही हांडी प्रतियोगिता में रंगोली बनाने का सोच रहे हैं, तो मोर डिजाइन से प्रभावित रंगोली एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Also read: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी व्रत में किन चीज़ों से बचना चाहिए, जानिए यहां..

Exit mobile version