20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Daily Use की ये 7 चीजें, जिन्हें घर बैठे मिनटों में बना सकते हैं आप, अभी जान लें टिप्स और ट्रिक

डेली यूज में कई ऐसी चीजें हैं, जिसे हम बाजार से महंगे-महंगे दाम में खरीद कर इस्तेमाल करते है, लेकिन कभी ये नहीं सोचते कि ऐसी चीजे हम थोड़ी सी मेहनत कर घर में ही बना सकते है. इनको बनाने में ज्यादा से ज्यादा 5-10 का ही समय लगता है.

रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसी वस्तुएं होती है, जो हम रोज इस्तेमाल के लिए बाहर से खरीद कर लाते है. हम कभी ये महसूस नहीं करते कि इन चीजों को हम घर बैठे मिनटों में बना सकते हैं. ऐसे हम आज आपको कुछ ऐसे ही सामान के बारे में बताएंगे, जिसे आप सस्ते में घर बैठे बना सकते हैं, वहीं अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है. ये DIY सामान न केवल होममेड होगा, बल्कि बाहर के केमिकल से दूर भी होगा.

प्लास्टिक रैप Plastic wrap

नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, प्लास्टिक रैप नेचर के लिए काफी हानिकारक होता है और इसे आसानी से डिस्पोज नहीं किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप अपना कोई भी खाना या फिर सब्जी प्लास्टिक रैप में रखते हैं, तो आपका सामान हानिकारक रसायनों से दूषित हो सकता है. ऐसे में आप घर बैठे कागज से बने रैप या फिर कॉटन से बना सकते हैं.

पेपर टॉवल (Paper Towels)

हर हफ्ते कागज के तौलिये खरीदना आपको महंगा पड़ सकता है. ऐसे में आप खुद से ही घर पर बैठकर “अनपेपर” तौलिये बना सकते हैं. इसका इस्तेमाल इतना आरामदायक होगा कि आप कागज के तौलिये खरीदना भूल जाएंगे. इसे बनाने के लिए आपको नये कपड़ों की जरुरत नहीं है, घर के पुराने कपड़ों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

माउथवॉश (Mouth wash)

हम अपने सांसों की बदबू को रोकने के लिए और उसे क्लीन रखने के लिए हर दिन न जानें कितने ही पैसे नए-नए माउथ प्रोडक्ट खरीदने में बर्बाद कर देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कमर्शियल माउथवॉश आपके ओरल माइक्रोबायोम को कितना नुकसान पहुंचाते हैं और दांतों की संवेदनशीलता बढ़ाते हैं और यहां तक​कि दांतों पर दाग भी लग जाते हैं. ऐसे में आप घर पर ही नैचुरल माउथवॉश बना सकते हैं और इससे आपको एक हाथ और एक पैर का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा.

फेशियल कॉटन पैड (Facial Cotton Pads)

आजकल की महिलाएं मेकअप को साफ करने और चेहरे को क्लीन करने के लिए फेशियल पैड कॉटन यूज करती है. इसे खरीदने के लिए उन्हें अच्छे खासे पैसे भी देने पड़ते हैं. ऐसे में आप घर पर ही पुराने कपड़ों से फेस कॉटन बना सकते हैं और इसे धो-धोकर बार-बार यूज कर सकते हैं.

पेट फूड (Pet Food)

आजकल लगभग हर आदमी अपने घर पर पालतू कुत्ते रखता है. उन्हें खाना खिलाने के लिए वह बाजार से उनका खाना खरीदकर लाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन खानों में जीएमओ, चीनी और मांस डेरिवेटिव शामिल रहते है. ऐसे में आप घर पर ही अपने पालतू जानवरों का खाना बना सकते हैं. ये उन्हें टेस्टी भी लगेगा और हर रोज चेंज के साथ पोषक तत्वों भी मिलते रहेंगे.

स्पंज (Dish Sponges)

स्पंज आमतौर पर एक सप्ताह के बाद बदबूदार और भयानक रोगाणु-संक्रमित हो जाते हैं. ऐसे में हर हफ्ते बाजार से खरीदना कुछ लोगों को काफी महंगा पड़ सकता है. ऐसे में आप डिस्पोजेबल स्पंज को घर पर ही बना सकते हैं, जिसमें फोम को अंदर रखकर ऊपर से सिल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें