Who is Dancing Dadi?: ग्रैनफ्लुएंसर्स (Granfluencers), ये एक नया टर्म है वैसे इंफ्लुएंसर्स के लिए जो सीनियर सिटिज़न की श्रेणी में आते हैं. जब सोशल मीडिया की बात आती है तो अमूमन लोगों को लगता है, सिर्फ जेन जी ही इसे बखूबी यूज कर सकते हैं पर ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. अब सीनियर सिटिज़न भी अपनी रचनात्मक कला की वीडियोज़ से लोगों का दिल जीत रहे हैं. आज हम आपको ऐसे कलाकार के बारे में बताएंगे जो अपनी वीडियोज से लोगों का दिल जीत रही हैं साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट पर इनके काफी फॉलोअर्स हैं.
डांसिंग दादी (रवि बला शर्मा)
रवि बला शर्मा ‘डांसिंग दादी’ के नाम से जानी जाती हैं, इनकी उम्र महज 65 वर्ष है जब इन्होंने अपना पहला डांस वीडियो लॉकडाउन के वक्त डाला, जो काफी वायरल हुआ था. खास बात ये है कि इनके इस कलाकारी के लिए लोगों ने ही इन्हें डांसिंग दादी का नाम दिया था. अपने परिवार और ऑडियंस से इन्हें प्रोत्साहन मिली तभी से ही अपने डांस और गाने की वीडियो इन्होंने डालना शुरू किया. इंस्टाग्राम में इनके पांच हजार बत्तीस सौ फॉलोवर्स है साथ ही इनकी वीडियोज पर दो मिलियन से ज्यादा वियुज जाते हैं. कई ब्रांडस भी इनके साथ कोलैबोरेशन करते हैं.
कौन है रवि बला शर्मा?
रवि बला शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद में हुआ था. इनका परिवार भी संगीत से जुड़ा हुआ है साथ ही इन्होंने कम उम्र में ही अपने पिता से नृत्य और संगीत की शिक्षा ली थी. यही कारण है जिस वजह से ये इतनी बेहतरीन और शानदार नृत्य करती हैं. शुरुआती दौर में अपने आधिकारिक काम-काज के वजह से ये अपना पैशन को फॉलो नहीं कर पाई थी लेकिन जब इन्हें रिटाइअर्मन्ट मिली तबसे अपने पैशन को बखूबी पूरा कर रही हैं.
वायरल वीडियो
जब लॉकडाउन में डांसिंग दादी रवि बला ने शास्त्रीय संगीत ‘भोर हो गईल अंधियारा’ पर अपना नृत्य का वीडियो डाला था, तब लोगों ने खूब प्रशंसा की साथ ही फेमस सेलिब्रिटी टेरेंस लुईस, दिलजीत दोसांझ ने भी तारीफ किया. जब अभिनेत्री सारा अली खान के मूवी का गाना ‘हाय चक चक’ पर अपना डांस वीडियो डाला था तब सारा अली खान ने इनके विडिओ को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था. इनपुट: शाम्भवी सिन्हा