Loading election data...

Dandiya Night Couple Outfit: डांडिया नाइट में पार्टनर के साथ ट्राइ करें ये आउट्फिट आईडिया

Dandiya Night Couple Outfit: अगर आप भी इस साल डांडिया या गरबा नाइट में अपने पार्टनर के साथ जा रहे हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि इन इवेंट्स के लिए खुद को कैसे स्टाइल किया जाए तो, इस लेख में आपको कुछ सुंदर आउट्फिटस के सुझाव दिये जा रहे हैं.

By Tanvi | September 25, 2024 7:09 PM
an image

Dandiya Night Couple Outfit: नवरात्रि का त्योहार बिना गरबा और डांडिया इवेंट के अधूरा-सा लगता है, जिन लोगों को गरबा और डांडिया खेलना बहुत पसंद होता है, वो पूरे साल नवरात्रि के आने का इंतजार करते हैं. डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन नवरात्रि के त्योहार की रौनक को और बढ़ा देता है. डांडिया नाइट में अच्छा डांस करने के अलावा, यह भी महत्वपूर्ण होता है कि आप उस इवेंट में किस प्रकार स्टाइल होकर जाते हैं. अगर आप भी इस साल डांडिया या गरबा नाइट में अपने पार्टनर के साथ जा रहे हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि इन इवेंट्स के लिए खुद को कैसे स्टाइल किया जाए तो, इस लेख में आपको कुछ सुंदर आउट्फिटस के सुझाव दिये जा रहे हैं.

पारंपरिक कपड़े

Credit-istock

गरबा और डांडिया खेलने के लिए पहने जाने वाले परंपरिक कपड़े इन इवेंट्स के दौरान काफी पसंद किए जाते हैं. अगर आप डांडिया नाइट में अपने पार्टनर के साथ जा रहे हैं, तो इस प्रकार के कपड़े आप दोनों पर बहुत सुंदर लगेंगे.

Also read: Hair Care Tips: मजबूत बाल पाने के घर पर बनाएं आंवला का तेल, यहां देखें पूरी विधि

Also read: Navratri 2024: नवरात्रि के व्रत में नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, यहां देखें पूरी लिस्ट

पहने एक-सा रंग

Credit-istock

अगर आप इस नवरात्रि गरबा और डांडिया इवेंट्स में अपने पार्टनर के साथ जा रहे हैं तो, आप दोनों एक रंग के कपड़े पहन सकते हैं. ऐसा करने से आप लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगे और आपकी जोड़ी एक रंग के कपड़ों में बहुत सुंदर भी लगेगी.

साड़ी और शेरवानी

Credit-istock
Credit-istock

गरबा और डांडिया इवेंट्स का आयोजन त्योहार के दौरान होता है इसलिए यह कोशिश करें कि इन इवेंट्स में अपने पार्टनर के साथ पारंपरिक कपड़ों में ही जाए. इन इवेंट्स के लिए साड़ी और शेरवानी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Also read: Karwa Chauth Mehndi Designs: इस करवाचौथ आपकी हाथों की सुंदरता बढ़ाएंगे ये सुंदर मेहंदी डिजाइन

Trending Video

Exit mobile version