Dandiya Night Dress Idea: डांडिया-गरबा नाइट पर खुब तारीफ बटोरेंगे आपके ये आउट्फिटस

Dandiya Night Fashion: अगर आप भी इस नवरात्रि, गरबा और डांडिया इवेंट्स में जाने का सोच रही हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि इन इवेंट्स के लिए कैसे तैयार हुआ जाए, तो इस लेख में ऐसे कुछ आउट्फिटस के बारे में बतलाया जा रहा है, जो गरबा और डांडिया इवेंट्स पर बहुत अच्छे लगेंगे.

By Tanvi | September 25, 2024 1:41 PM

Dandiya Night Fashion: इस साल नवरात्रि का त्योहार 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक मनाया जाएगा और इस दौरान माता रानी के विभिन्न रूपों की पूजा भी की जाएगी. नवरात्रि का त्योहार गरबा और डांडिया के इवेंटस के बिना अधूरा-सा लगता है. जिन लोगों को डांडिया और गरबा खेलना बहुत पसंद होता है, वो पूरे साल नवरात्रि के आने का इंतजार करते हैं. इन इवेंट्स पर लोगों के डांस के साथ उनका फैशन भी देखने लायक होता है. सभी रंग-बिरंगे कपड़ों में बहुत सुंदर नजर आते हैं. अगर आप भी इस नवरात्रि, गरबा और डांडिया इवेंट्स में जाने का सोच रही हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि इन इवेंट्स के लिए कैसे तैयार हुआ जाए, तो इस लेख में ऐसे कुछ आउट्फिटस के बारे में बतलाया जा रहा है, जो गरबा और डांडिया इवेंट्स पर बहुत अच्छे लगेंगे.

पारंपरिक परिधान

Credit-istock
Credit-istock

वर्षों से डांडिया और गरबा खेलने के लिए गुजरात के रंगीन परिधान को बहुत पसंद किया जाता है, ये रंगीन परिधान पहने जाने पर बहुत सुंदर लगते हैं, महिलायें डांडिया खलते वक्त इस प्रकार के लहंगे को पहनना बहुत पसंद करती हैं.

Also read: Planting Tips: सितंबर है गुलाब उगाने का सही महीना, जानें क्या है सबसे आसान तरीका

Also read: Vastu Tips: करियर में असफलताओं से हैं परेशान? वास्तु के अनुसार करें यह बदलाव

चनिया-चोली

Credit-istock
Credit-istock

अगर आप पारंपरिक कपड़े नहीं पहनना चाहती हैं, तो चनिया-चोली पहनना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह गरबा और डांडिया के पारंपरिक कपड़ों का एक अच्छा विकल्प है. आप चाहें तो किसी सिम्पल चनिया-चोली को भारी आभूषणों के साथ भी पहन सकती हैं, इस प्रकार का स्टाइल नवरात्रि पर बहुत अच्छा लगता है.

लहंगा

Credit-istock
Credit-istock

अगर आपके पास पारंपरिक परिधान और चनिया-चोली का विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो आप डांडिया और गरबा के इवेंट पर लहंगा भी पहन सकती हैं. लहंगा पहनते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इसे पहन कर गरबा या डांडिया खेलना सहज हो.

Also Read: Navratri fashion 2024: पारंपरिक लुक में मॉडर्न ट्विस्ट के साथ कैसे लगें खास?

Trending Video

Next Article

Exit mobile version