Dandruff Home Remedies: गर्मियों में अक्सर लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है, इसका मुख्य कारण होते हैं गर्मी और धूल और ये एक ऐसी समस्या है जिसके वजह से आप पूरे समय बालों में खुजली से परेशान होते हैं. साथ ही ये आप के कपड़ों पर भी गिर जाते हैं जिसके वजह से आप को लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है, ऐसे में आज हम आप को बताएंगे कुछ घरेलू उपायों के बारे में जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से इस समस्या का समाधान पा सकते हैं.
प्याज का रस
प्याज का रस एक ऐसी चीज है जो आप के बालों को कई तरह से फायदे देता है, अगर आप को डैंड्रफ की समस्या है तो आप घर पर आराम से प्याज का तेल बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, हफ्ते में 2 से 3 बार इसके इस्तेमाल से आप को जल्द ही डैंड्रफ की समस्या से समाधान मिल सकता है.
नीम का तेल
नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं इसलिए जब आप ये तेल अपने बालों में लगाएंगे तो आप के डैंड्रफ आसानी से आप का पीछा छोड़ देंगे.
Also Read: Hair Style बताती है कितनी हिम्मती हैं आप
नीम और एलो वेरा का मिश्रण
आप 20 से 25 नीम के पत्तों का एक पेस्ट बनाकर एक से दो बड़े चम्मच एलो वेरा के साथ मिला सकते हैं और इसे अपने बालों पर लगा सकते हैं, इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आप को कम समय में अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे.
नींबू
नींबू अब तक डैंड्रफ हटाने में सबसे ज्यादा प्रभावशाली साबित हुआ है, आप एक से दो बड़े नींबू का रस निचोड़ लें और उसमें नारियल तेल मिलाकर अच्छी तरह से अपने स्कैल्प का मसाज करें और कुछ देर के लिए इसे छोड़ दें, इसके बाद थोड़ी देर बाद आप को खुद अपने बालों में खुजली महसूस होगी, ऐसा इसलिए क्योंकि नींबू तुरंत अपना असर शुरू कर देता है, इसे बाद गुनगुने पानी से अपने बालों को धो लें, ये जल्द आप को बालों में डेंड्रफ की समस्या से समाधान दिलाएगा.