11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dark Circles: देखते ही देखते आंखों के नीचे से गायब हो जाएंगे डार्क सर्कल्स, अपनाएं ये आसान तरीके

Beauty Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही काफी आसानी से डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

How to get rid of dark circles: हमारी आंखें जितनी खूबसूरत होती हैं उतना ही खूबसूरत हमारा चेहरा लगता है. लेकिन, कई बार आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने की वजह से हमारे चेहरे की खूबसूरती छिन जाती है. जब आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाते हैं तो ऐसे में आपका चेहरा देखने में भी खराब लगने लगता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो गए हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही काफी आसानी से अपनी आंखों के नीचे से डार्क सर्कल्स को हटा सकते हैं. तो चलिए इन तरीकों के बारे में जानते हैं.

खीरे का इस्तेमाल

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए खीरे का इस्तेमाल हमेशा से किया जाता रहा है. इसे सबसे कारगर चीजों में से एक माना गया है. अगर आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए खीरे को कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें. बाद में इसके गोल-गोल टुकड़े कर आंखों के उस हिस्से में रख दें जहां पर डार्क सर्कल्स हुआ है. करीबन 15 मिनट तक रखने के बाद खीरे को अपनी आंखों के ऊपर से हटा दें. ऐसा करने पर आपको देखते ही देखते डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

Also Read: Beauty Tips: चाहिए तमन्ना भाटिया जैसी खूबसूरत त्वचा? स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये आदतें

Also Read: Skin Care Tips: कम समय में अच्छी स्किन पाने के लिए, सोने से पहले लगाएं ये चीजें

कच्चा आलू

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए कच्चे आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आलू का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले आलू से उसके रस को निकाल लेना होगा. इसके बाद आपको उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डाल देनी होंगी. इसे रूई की मदद से आंखों के नीचे लगाकर आप डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पा सकते है.

टी-बैग

अगर आपको डार्क सर्कल्स की समस्या है तो ऐसे में आप टी बैग की मदद भी ले सकते हैं. यह काफी जल्दी आपके आंखों के नीचे से डार्क सर्कल्स दूर हो सकते हैं. टी बैग का इस्तेमाल डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए आपको सबसे पहले इसे पानी में भिगोकर रख देना होगा. बाद में इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें. बाद में इसे फ्रिज से बाहर निकालकर अपनी आंखों के ऊपर रख दें.

Also Read: Beauty Tips: घर पर ही पाएं गुलाब की तरह खिले हुए खूबसूरत होंठ, जानें क्या है तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें