15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी ने करवाई मां की शादी, दुल्हन की तरह सजाकर किया विदा, देखें प्यारा VIDEO

Viral Video: अपनी बेटी को एक खूबसूरत दुल्हन की तरह सजे-धजे देखना हर मां का सपना होता है. हमने सुना है कि माता-पिता अपने बच्चों के लिए कितना त्याग करते हैं ताकि उनका जीवन सुखी रहे.

Viral Video: अपनी बेटी को एक खूबसूरत दुल्हन की तरह सजे-धजे देखना हर मां का सपना होता है. हमने सुना है कि माता-पिता अपने बच्चों के लिए कितना त्याग करते हैं ताकि उनका जीवन सुखी रहे. हमने यह भी सुना है कि बच्चे अपने माता-पिता को खुश करने के लिए हर बाधा को मात देते हैं. माता-पिता-बच्चे का रिश्ता काफी मजबूत होता है. बदले में कोई उम्मीद किए बिना दोनों पक्ष किसी भी ऊंचाई तक जा सकते हैं.

बेटी ने मां को शादी के लिए मनाया

वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मां-बेटी की कहानी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, पति की मौत के बाद महिला अकेली जिंदगी गुजार रही थी, लेकिन गोद में छोटी सी बच्ची को देखकर वो उसके सहारे पूरी जींदगी गुजारने की सोंची और उसके लिए जीने लगी. समय बीतता गया और बेटी बड़ी हो गई. जॉब करने लगी. हलांकि बेटी की चाहत थी कि उसकी मां दूसरी शादी कर लें, लेकिन मां का कहना था कि फिर उसका ख्याल कौन रखेगा. इन सबके बीच मां को शादी के लिए मनाने में काफी समय लगा और उसने अपनी मां की दूसरी शादी कराई और दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की.

Also Read: मिलिए दुनिया के सबसे छोटे आदमी अफशीन गदरजादेह से, इनकी लंबाई है 2 फीट 1 इंच
कहां की रहने वाली है मां और बेटी

यह कहानी, मूल रूप से मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग की है. देबार्ती चक्रवर्ती (Debarti Chakravorty) और उनकी मां मौशुमी चक्रवर्ती (Moushumi Chakraborty) की है. देबार्ती का कहना है कि उनके पिता शिलॉन्ग के एक मशहूर डॉक्टर थे. कम उम्र में ही ब्रेन हेमरेज के कारण उनकी मौत हो गई. तब उनकी मां की उम्र 25 साल थी और देबार्ती चक्रवर्ती 2 साल की थी.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

मां-बेटी के रिश्ते को नया आयाम देते हुए देबआरती रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट “बीचबम_डेब” पर अपनी और अपनी मां की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया. नेटिजन्स के लिए नया था वह उसकी मां को दुल्हन की तरह तैयार किया था.

किससे हुई शादी

इसी साल मार्च में देबार्ती ने अपनी मां की शादी करवाई. दोनों की उम्र 50 साल है. देबार्ती का कहना है कि स्वपन की यह पहली शादी है. उन्होंने कहा कि शादी के बाद मां की जिंदगी काफी बदल सी गई है. वह अब बहुत खुश रहने लगी हैं. पहले वह हर बात पर जल्द ही चिड़चिड़ी हो जाती थी. लेकिन अब वह बहुत मजे करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें