Loading election data...

इस समुंद्र में चाहकर भी नहीं डूब सकते आप, जानें क्यों और कैसे, कहां है ये समुंद्र ?

Dead Sea: समुद्र का अथाह पानी चाहे तो सबकुछ अपने अंदर समा सकता है, समुंद्र के किनारे पर भले ही लोग नहाते हैं, लेकिन जिन लोगों को तैरना नहीं आता वो समुंद्र से दूर रहते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे समुंद्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें इंसान तो क्या कोई भी चीज डूब नहीं सकता है.

By Bimla Kumari | January 2, 2023 12:47 PM

Dead Sea: समुद्र का अथाह पानी चाहे तो सबकुछ अपने अंदर समा सकता है, समुंद्र के किनारे पर भले ही लोग नहाते हैं, लेकिन जिन लोगों को तैरना नहीं आता वो समुंद्र से दूर रहते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे समुंद्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें इंसान तो क्या कोई भी चीज डूब नहीं सकता है.

समुंद्र का नाम क्या है?

आज हम एक ऐसे समुंद्र के बारे में जानेंगे जिसमें आप चाहकर भी नहीं डूब सतते हैं…आपके लाख कोशिश के बाद भी आप इसमें कभी नहीं डूबेंगे. ये सुनकर भले ही आपको विश्वास न हो लेकिन ये सत्य है. इस समुंद्र का नाम डेड सी है ‘मृत समुंद्र’ इसका नाम सुनकर जरूर डरावना लगें, लेकिन ये अपने नाम के बिल्कुल विपरीत है. इस समुंद्र के बारे में पहले तो कम लोग ही जानते थें, लेकिन चर्चे में आने के बाद लोग इस समुंद्र का लुफ्त उठाने दूर-दूर से आते हैं. यहां पर्यटकों को इसमें तैरने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है क्योंकि यह स्वास्थ्य उपचार का काम करता है.

कहां है ये समुद्र?

ये जोर्डन और इजरायल के बीच स्थित है. इस समुद्र में नमक भी अन्य समुद्र की तुलना में काफी अधिक है. इस समुंद्र में नमक अधिक होने के कारण ही इसमें लोग डूब नहीं सकते हैं. इसी कारण इस समुद्र के आसपास कोई भी पेड़-पौधा नहीं है और न ही घास है. यहां कोई जीव जन्तु नहीं पाए जाते इसलिए इसे मरा हुआ समुद्र भी कहते हैं.

Also Read: छोटी उंगली आपके पर्सनालिटी के बारे में क्या कहती है, जानिए
क्यों नहीं डूबता कोई

पृथ्वी की सबसे निचली घाटी में ये समुंद्र है. आसपास के ग्रामीण इलाकों के सभी खनिज इसी समुंद्र में जाते हैं. इस समुद्र की धारा भी यहां उलटी बहती है यहां नीचे से ऊपर की ओर धारा बहती है और मिनरल्स की अत्यधिक मात्रा के कारण इसमें कोई भी व्यक्ति डूब नहीं सकता. बताएं आपको कि अत्यधिक नमक के कारण Buoyant Force लगता है जिस कारण इसमें कोई व्यक्ति डूबता नहीं है. इस समुद्र में मिलने वाले मिनरल्स स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होते हैं.

Next Article

Exit mobile version